अवैध लाभुकों को राशन कार्ड समर्पित करने का अंतिम अवसर कहा कि इस क्षेत्र की अभ्रक की खदानों में बाल श्रमिकों की संख्या बढ़ गई है. बाल विवाह की घटनाएं बढ़ रही हैं. दलाल गांवों में घूम रहे हैं. वे गरीब मां-बाप को भ्रमित कर उनके बच्चों की ट्रैफिकिंग कर बड़े शहरों में ले जाकर बेचते हैं. वहां बच्चों का शोषण किया जाता है. इसे लेकर हम सभी को सावधान रहना होगा. देखें वीडियो- ॉ
बाल विवाह रोके गए
ओमप्रकाश ने बताया कि बाल मित्र गांव में गठित बाल पंचायतों के बच्चों ने पिछले महीने अभियान चलाया था. इस दौरान इस क्षेत्र में दो बाल विवाह रोके गए. ऐसे 22 बच्चों को चिन्हित किया गया, जिन्हें बहलाकर काम कराने दूसरे शहर भेज दिया गया था. इसमें कई बच्चे माइका माइंस में काम करते पाये गये. इसे भी पढ़ें- DRDO">https://lagatar.in/drdo-vacancies-for-the-posts-of-iti-apprentice-see-update-here/38709/">DRDOने ITI अपरेंटिस के पदों पर निकाली वैकेंसी, यहां देखें अपडेट
बच्चों को मिले शिक्षा
कार्यशाला में सतगावां पुलिस थाना इंचार्ज श्याम लाल यादव ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा और बाल ट्रैफिकिंग जैसे मामलों के प्रति पुलिस हमेशा सजग है. जब भी किसी तरह के सहयोग की जरूरत हो बच्चे और ग्रामीण उनसे संपर्क कर सकते हैं. हमें सभी को मिलकर इससे लड़ना होगा. तभी हम अपने बच्चों को बचा पायेंगे. इस कार्यक्रम में कोठियार पंचायत की मुखिया कांति देवी, बंधु यादव, सत्यार्थी फाउंडेशन के जिला समन्वयक मुकेश तिवारी और कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें- 24">https://lagatar.in/election-of-dhanbad-bar-association-on-24-march-counting-of-votes-on-25-march/38794/">24मार्च को धनबाद बार एसोसिएशन का चुनाव, 25 मार्च को मतगणना
Leave a Comment