Search

प्रवर्तन निदेशालय ने केजरीवाल को शराब घोटाला मामले में  9वां समन भेजा, दिल्ली जल बोर्ड मामले में भी समन

New Delhi : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की परेशानी कम नहीं हो रही है. कल शनिवार को ही पिछले समन पर पेश नहीं होने के मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट से उन्हें जमानत मिली है. खबर है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बार फिर शराब घोटाला मामले में  केजरीवाल को समन भेज कर 21 मार्च को पेश होने को कहा है. ईडी का यह 9वां समन है. आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी. ">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">

 नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें

दिल्ली जल बोर्ड से संबंधित मामले में भी पूछताछ के लिए समन जारी

एक और खबर आयी है. प्रवर्तन निदेशालय ने अरविंद केजरीवाल को दिल्ली जल बोर्ड से संबंधित मामले में भी पूछताछ के लिए समन जारी किया है. इस केस में केजरीवाल को 18 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. दिल्ली सरकार में शिक्षा विभाग की मंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने जानकारी दी कि सीएम को यह समन शनिवार शाम को भेजा गया था.

दिल्ली जल बोर्ड केस में ईडी ने छापेमारी की थी

ईडी ने फरवरी माह में दिल्ली जल बोर्ड से संबंधित केस में सीएम के निजी एसिस्टेंट बिभव कुमार, आम आदमी पार्टी के ट्रेजरर और राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता सहित कुछ अन्य लोगों के खिलाफ छापेमारी की थी. दिल्ली जल बोर्ड के सदस्य शलभ कुमार के आवास पर भी रेड डाली गयी थी. प्रवर्तन निदेशालय बोर्ड के चीफ इंजीनियर जगदीश अरोड़ा लहित अनिल कुमार को गिरफ्तार कर चुका है. शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के 55 वर्षीय राष्ट्रीय संयोजक को मध्य दिल्ली में केंद्रीय एजेंसी के कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है. सूत्रों ने बताया कि  धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत केजरीवाल का बयान दर्ज किया जायेगा.  मुख्यमंत्री ने इन समन को अवैध बताते हुए हर बार पेश होने से इनकार किया है.

दो दिन पहले बीआरएस नेता को गिरफ्तार किया गया 

दिल्ली की एक अदालत ने  इस मामले में पिछले आठ समन में से छह की अवहेलना करने के लिए एजेंसी की ओर से दायर दो शिकायतों पर केजरीवाल को शनिवार को जमानत दे दी.  ईडी ने मामले में जारी समन पर पेश नहीं होने के लिए केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की मांग करते हुए मजिस्ट्रेट अदालत का रुख किया था.  एजेंसी ने इस मामले में दो दिन पहले बीआरएस नेता के. कविता को गिरफ्तार किया था. उसे कोर्ट  ने  23 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया है. आबकारी नीति मामले में ईडी द्वारा दायर आरोप पत्र में केजरीवाल के नाम का कई बार उल्लेख किया गया है.

आरोपी आबकारी नीति को लेकर केजरीवाल के संपर्क में थे

एजेंसी ने कहा है कि आरोपी 2021-22 के लिए आबकारी नीति बनाने को लेकर केजरीवाल के संपर्क में थे. इस मामले में ईडी अब तक आप नेता मनीष सिसोदिया और संजय सिंह, पार्टी के संचार प्रभारी विजय नायर और कुछ शराब कारोबारियों को गिरफ्तार कर चुकी है.  ईडी ने अपने आरोप पत्र में दावा किया था कि आप ने गोवा विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान में लगभग 45 करोड़ रुपये की अपराध से अर्जित आय का इस्तेमाल किया था.

ईडी  ने केजरीवाल को पहला समन 2 नवंबर 2023 को भेजा था

एजेंसी ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को पहला समन 2 नवंबर 2023 को भेजा था, लेकिन उन्होंने पेश होने से इनकार किया था. इसके बाद ईडी ने उन्हें 21 नवंबर, 3 जनवरी, 18 जनवरी, 2 फरवरी, 19 फरवरी, 26 फरवरी और 4 मार्च को समन भेजा था. लेकिन सीएम केजरीवाल ने किसी भी समन पर हाजिरी नहीं दी और केंद्र सरकार पर एजेंसी के इस्तेमाल का आरोप लगाते रहे. [wpse_comments_template]