Search

नियमित चेकिंग अभियान चलाकर मास्क का प्रयोग कराएं सुनिश्चित –आयुक्त

Palamu: प्रमंडल क्षेत्र में कोविड के बढ़ते प्रसार को लेकर आयुक्त जटाशंकर चौधरी ने गंभीरता जताई है. उन्होंने कहा है कि कोविड के संक्रमण से बचाव के लिए मास्क लगाना आवश्यक है. मास्क व्यक्ति का सुरक्षा कवच है. लेकिन देखा जा रहा है कि लोग मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे हैं. यहां तक कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में भी लोगों द्वारा मास्क का प्रयोग नहीं किया जा रहा है. कोविड प्रोटोकॉल का पालन भी नहीं किया जा रहा है. जबकि इसका पालन करना अनिवार्य है.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand">https://lagatar.in/corona-spreads-through-air-what-will-happen-next-no-one-can-say-want-election-or-life/50895/">Jharkhand

News – शाम की न्यूज डायरी |16 April | हवा में भी फैलता है कोरोना | गडकरी ने कहा-15 दिन में क्या होगा कोई कह नहीं सकता | देश के कौन-कौन नेता हुए संक्रमित | Opinion – चुनाव चाहिये या जिंदगी | इसके अलावा दिन भर की 18 खबरें व वीडियो

‘कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करें’

उन्होंने पलामू, गढ़वा एवं लातेहार के उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया है कि, कोविड से बचाव के लिए अपने जिलों में आम नागरिकों को कोविड गाइड लाइन का पालन एवं मास्क के आवश्यक प्रयोग और नियमित रूप से मास्क चेकिंग अभियान चलाकर मास्क का प्रयोग कराना सुनिश्चित करायें.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand">https://lagatar.in/jharkhand-news-afternoon-news-diary-16-april-roster-system-implemented-secretariat/50721/">Jharkhand

News – दोपहर की न्यूज डायरी |16 April | झारखंड सचिवालय में रोस्टर सिस्टम लागू | त्राहिमाम करता गुजरात | इसके अलावा राजनीति व समाज से जुड़ी 20 खबरें व ओपिनियन | साथ में LiveLagatar लगातार के कई वीडियो

सामूहिक प्रयास से ही कोविड होगा कंट्रोल

उन्होंने प्रमंडल क्षेत्र के लोगों से भी अपील की है कि, यदि जरूरी हो तभी घरों से निकलें. और घर से निकलना ही पड़े तो मास्क जरूर लगाएं. साथ ही भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें. शारीरिक दूरी का पालन और हाथों को निरंतर सैनिटाइज करते रहे. उन्होंने कहा है कि सभी के सामूहिक प्रयास से ही कोविड के संक्रमण को कम किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें- सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-jharkhand-news-16-april-3480-new-cases-28-deaths-in-jharkhand-para-teacher-murdered-in-simdega-jac-postponed-the-10th-and-12th-examinations-big-decision-on-toughness-today-apart/50611/">सुबह

की न्यूज डायरी – Jharkhand News – |16 April| झारखंड में 3480 नये केस, 28 की मौत | सिमडेगा में पारा टीचर की हत्या | जैक ने 10वीं व 12वीं की परीक्षा स्थगित की | सख्ती पर बड़ा फैसला आज | इसके अलावा 20 खबरें व वीडियो

Follow us on WhatsApp