Jamshedpur : केरला पब्लिक विद्यालय कदमा में `एथिकोस 2021-22` का आयोजन सितंबर माह में ऑनलाइन किया था. इस वार्षिक कार्यक्रम में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 56 विद्यालयों ने अपनी हिस्सेदारी निभाई. बहुमुखी प्रतिभा वाले इस मेले में कई तरह के कार्यक्रम थे, जिसमें 834 विद्यार्थियों ने (विभिन्न विद्यालयों से) भाग लिया. विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं दयालुता, हमारे आस- पास में होने वाले चीजों के प्रति जागरूकता एवं संसार की अच्छी चीजों पर आधारित थीं. सभी पार्टिसिपेंट ने अपने वीडियो ऑनलाइन जमा किए. एथिकोस आठ अक्टूबर की शाम परिणाम जारी कर किया गया. विद्यालय की प्रिंसिपल शर्मीला मुखर्जी ने विजेताओं को बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दी. विजेताओं को सर्टिफिकेट एवं एमेजोन गिफ्ट से नवाजा गया. यह कार्यक्रम केरला पब्लिक स्कूल कदमा के एथिक क्लब द्वारा संचालित किया गया. मॉडरेटर कविता रविंद्रनाथ के साथ-साथ हिस्सेदार स्कूलों के प्रिंसिपल ने इस प्रयास को सराहा.
एथिकोस 2021-22 विजेताओं के नाम
- क्विजार्ड्स प्लैटर - हिलटॉप स्कूल
- वेब्टेल - श्रीश्री विद्या मंदिर
- द अल्ट्रुइस्त्टिक मैग्नेट - (एनजीओ सेटअप) - सेंट जार्जियस
- द अर्गुमेन्टल - सेक्रेट हर्ट स्कूल
- बिलो द फ़ोल्ड्स (जर्नलिस्म) - चोइथ्रम इंटर्नेशनल स्कूल
- वेव द टेल - एस.डी.एस. एम स्कूल
- ऐड अफोनिक - केरला पब्लिक स्कूल कदमा
- जज्मेंट इन द हाउस - केरला पब्लिक स्कूल कदमा
- एम्पिरिन एक्स्प्रेशन - जे.एच तारापोर स्कूल
- रप्टुरिन्ग स्टीग्मस - क्राइस्ट जुनिअर कालेज
विभिन्न प्रतियोगिता में एथिकोस 2021-22 की निर्णायक मंडली
- क्विजार्ड्स प्लैटर - अबिद अब्दुल्ला
- वेब्टेक - श्रद्धा अग्रवाल एवं शिवानी गोएल
- द अल्ट्रुइस्टिक मैग्नेट - (एनजीओ सेटअप) - निकुंज नरेडी और अनामिका शर्मा
- द अर्गुमेन्टल - सुनन्दा सी एवं मीता लाल
- बिलो द फ़ोल्ड्स (जर्नलिस्म) - अंतरा बोस और गौतम शंकर
- वेव द टेल - विद्या बाटलिवाला एवं वर्षा चांद
- ऐड अफोनिक - शिखा खम्ब एवं संजीता नायर
- जज्मेंट इन द हाउस - राजीव अगर्वाल एवं मोना बहादुर
- एम्पिरिन एक्स्प्रेशन - सैजु एवं जैस्मीन
- रप्टुरिन्ग स्टीग्मस - रोहित नायक एवं प्रसाद एम.
[wpse_comments_template]
Leave a Comment