LagatarDesk : आज कल हर लोग फेसबुक और इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में यूजर्स के लिए बुरी खबर है. मेटा फेसबुक और इंस्टाग्राम को बंद कर सकता है. दरअसल यूरोप में मेटा के लिए चुनौतियां बढ़ती जा रही हैं. जिसके बाद कंपनी यहां अपनी कुछ सेवाओं को बंद करने का ऐलान कर सकती है.
ट्रांसफर, स्टोर करने का नहीं मिला ऑप्शन तो बंद होंगी सेवाएं
मेटा ने अपनी ऐनुअल रिपोर्ट जारी की थी. रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर कंपनी को अपने यूरोपीय यूजर्स का डेटा अमेरिका बेस्ड सर्वर्स पर ट्रांसफर, स्टोर और प्रॉसेस करने का ऑप्शन नहीं मिलेगा तो यूरोप में Facebook और Instagram जैसी सेवाएं बंद करनी पड़ सकती है.
इसे भी पढ़े : रोज डे के साथ वैलेंटाइन वीक शुरू, आपको भी मिले गुलाब तो कलर से पहचाने सामने वाली की फीलिंग
यूरोप में डेटा ट्रांसफर को लेकर उठाये जा रहें कड़े कदम
मालूम हो कि यूरोप में डेटा ट्रांसफर को लेकर कड़े कदम उठाएं जा रहे हैं. अब तक कंपनियों को Privacy Shield और दूसरे मॉडल एग्रीमेंट्स के जरिए डेटा ट्रांसफर का ऑप्शन मिल रहा था. लेकिन पिछले दिनों इस कानून को अमान्य कर दिया गया है. मेटा इसी कानून के जरिये यूरोपीय यूजर्स का डेटा अमेरिकी सर्वर पर स्टोर कर रही थी.
Privacy Shield रूल्स का इस्तेमाल कर रही थी कंपनी
यूरोपीय डेटा को अमेरिकी सर्वर पर ट्रांसफर करने के लिए पहले कंपनियां Privacy Shield कानून का इस्तेमाल कर रही थी. हालांकि, जुलाई 2020 में यूरोपीय कोर्ट ने इसे रद्द कर दिया है. Privacy Shield के अलावा मेटा यूरोपीय यूजर्स का डेटा अमेरिकी सर्वर पर स्टोर करने के लिए Standard Contractual Clauses का इस्तेमाल कर रही है. लेकिन यह मॉडल एग्रीमेंट्स भी Brussels समेत यूरोप के कई दूसरे हिस्सों में जांच के दायरे में हैं.
इसे भी पढ़े : रांची : हटिया में जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी, अज्ञात अपराधियों ने 14 राउंड की फायरिंग
नया मॉडल तैयार नहीं किया गया तो सेवाएं बंद
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेटा ने अपनी रिपोर्ट में यूएस सिक्योरिटीज और एक्सचेंज कमीशन को बताया है कि अगर एक नया फ्रेमवर्क तैयार नहीं किया गया या उन्हें मौजूदा मॉडल इस्तेमाल नहीं करने दिया गया तो कंपनी यूरोप में फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसी सेवाएं नहीं दे सकेगी.
इसे भी पढ़े : हजारीबाग : आपसी विवाद को लेकर दो गुटों में झड़प, एक की मौत, दो घायल
[wpse_comments_template]