- अप्रैल 2022 में ही होना था हैंडओवर
alt="" width="1600" height="900" />
alt="" width="1600" height="900" /> इसे पढ़ें-शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-22-march-jhar-news-updates/">शाम
की न्यूज डायरी।।22 MAR।।सीएम हेमंत के निशाने पर बीजेपी।।योगेंद्र के ठिकानों पर IT रेड जारी।।1205 को पुलिस ने भेजा नोटिस।।रामनवमीः ड्रोन से छतों की निगरानी।।पीएम विरोधी पोस्टर, 6 अरेस्ट।।समेत कई खबरें और वीडियो।।
विश्राम सदन में मरीजों के लिए ये सुविधा
जी+5 फ्लोर के इस विश्राम सदन में मरीजों को रहने के लिए डॉरमेट्री का निर्माण किया गया है. हर एक फ्लोर पर 69 बेड लगाए गए हैं. इसी के साथ मरीजों के सामानों को सुरक्षित रखने के लिए लॉकर भी दिया गया है. जहां मरीज इलाज के दौरान अपने सामान को सुरक्षित रख सकते हैं. हर एक फ्लोर पर वॉशरूम और लिफ्ट की व्यवस्था की गयी है. इसी के साथ ग्राउंड फ्लोर पर कैफेटेरिया-कैंटीन भी बनाया गया है. जहां मरीजों को भोजन उपलब्ध किया जाता. लेकिन इच्छा शक्ति की कमी के कारण अबतक यह शुरू नहीं हो पाया है.15 करोड़ की लागत से बनना था विश्राम सदन
वहीं विश्राम सदन की जब आधारशिला रखी गई तो उस वक्त इसके निर्माण पर 15 करोड़ रुपए खर्च करने की योजना थी. 2 साल में बना कर इसे हैंडओवर भी कर देना था. लेकिन आज तक भवन हैंडवर्क होने के इंतजार में है. इसे भी पढ़ें- देवघर">https://lagatar.in/deoghar-income-tax-department-raids-on-the-nursing-home-of-the-doctor-couple/">देवघर: डॉक्टर दंपत्ति के नर्सिंग होम पर आयकर विभाग की छापेमारी