Ranchi: झारखंड में आज भी मौसम का मिलाजुला प्रभाव रहेगा. धूप-छांव के साथ-साथ बारिश होने की संभावना भी जतायी गई है. पिछले 24 घंटों के दौरान मॉनसून सक्रिय रहा है. राज्य के कई हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई है. राजधानी समेत पूरे झारखंड में बादल छाये रहेंगे. इससे कहीं-कहीं बारिश होगी.

राजधानी रांची और आसपास के जिलों में एक या दो बार बारिश होने की संभावना जतायी गई है. राज्य के तापमान में कमी आएगी. रामगढ़ का तापमान सबसे कम रहेगा. यहां अधिकतम तापमान 28.0 डिग्री रहने का अनुमान व्यक्त किया गया है.
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि पूरे प्रदेश का मौसम आम तौर पर ठंडा रहेगा. कमोबेश राज्य के विभिन्न स्थानों पर हल्की बारिश हुई है. हल्के बादल छाए हुए हैं. इससे तापमान में मामूली कमी आयी है.
इसे भी पढ़ें- JBVNL : उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम में सदस्यों की नियुक्ति के लिए अब 15 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन
रविवार को विभिन्न जिलों का संभावित तापमान
(डिग्री सेल्सियस में)
देवघर 31.0 24.0
धनबाद 31.0 24.0
दुमका 31.0 24.0
गिरिडीह 33.0 24.0
कोडरमा 32.0 25.0
पलामू 33.0 24.0
बोकारो 30.0 24.0
रामगढ़ 28.0 21. 0
हजारीबाग 30.0 24.0
रांची 29.0 23.0

जमशेदपुर 33.0 25.0
