Search

टीएमसी नेता के घर ईवीएम मिली, सेक्टर अधिकारी  सस्पेंड, बीजेपी कार्यकर्ता की मां की पिटाई से मौत, आरोप टीएमसी पर

Kolkata : पश्चिम बंगाल तीसरे चरण के लिए वोटिंग शुरू हो गयी है. सीएम ममता बनर्जी ने  वोटरों से अपील की है कि वे वोट डालने जरूर निकलें. अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का इस्तेमाल करें. इसी बीच हावड़ा में टीएमसी नेता के घर  ईवीएम मिलने के बाद  चुनाव आयोग द्वारा सेक्टर अधिकारी को सस्पेंड  कर दिये जाने की खबर आयी है. चुनाव आयोग  ने कहा कि  उलुबेरिया में तृणमूल कांग्रेस के नेता के घर ईवीएम और वीवीपैट मिलीं. सेक्टर अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है.  यह आरक्षित ईवीएम थी जिसे चुनाव प्रक्रिया से हटा दिया गया है.  इसमें शामिल सभी लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी. बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में डायमंड हार्बर विधानसभा में बूथ नं- 54, 54 ए  पर टीएमसी ने आरोप लगाया है कि सीआरपीएफ मतदाताओं को मतदाता पर्ची के बिना बूथ में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दे रही है,

हुगली के गौघाट में हिंसा होने की खबर 

बता दें कि मतदान से पहले हुगली के गौघाट में हिंसा होने की जानकारी भी सामने आयी है.  एक बीजेपी समर्थक की मां की मौत होने से बवाल मचा हुआ है. बीजेपी ने इस मौत के लिए  टीएमसी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया है. हालांकि, टीएमसी इस आरोप से इनकार कर रही है.  जानकारी के अनुसार  टीएमसी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी समर्थक की 50 वर्षीय मां पर हमला कर दिया दिया. इस हमले में माधवी अदक नाम की महिला बुरी तरह घायल हुई थी.  अस्पताल में इलाज के दौरान माधवी अदक की मौत हो गयी.

बीजेपी ने कहा कि माधवी का बेटा बीजेपी समर्थक

बीजेपी ने कहा कि माधवी का बेटा बीजेपी समर्थक है. आरोप है कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने उनका घर घेर लिया था, जब टीएमसी कार्यकर्ताओं और बेटे के बीच विवाद हुआ तो माधवी अदक बीच-बचाव करने लगी.  टीएमसी कार्यकर्ताओं ने माधवी अदक के साथ मारपीट की और उन्हें गंभीर चोटें आयी. इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी. बीजेपी के आरोपों पर टीएमसी का कहना है कि उनके कार्यकर्ताओं ने किसी पर हमला नहीं किया है. टीएमसी की मानें तो सभी आरोप बेबुनियाद हैं. https://english.lagatar.in/voting-begins-in-third-phase-in-five-states-pm-modi-appeals-to-cast-vote/45891/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp