- 25 परीक्षा केंद्रों में 8387 परीक्षार्थी देंगे एग्जाम
Ranchi : नगर विकास और आवास विभाग में असिस्टेंट इंजीनियर की बहाली के लिए
जेपीएससी">https://en.wikipedia.org/wiki/Jharkhand_Public_Service_Commission">जेपीएससी
9 अप्रैल से 11 अप्रैल तक परीक्षा लेगा. इसके लिए रांची में 25 एग्जामिनेशन सेंटर बनाए गए हैं. 63 असिस्टेंट इंजीनियर की बहाली के लिए आयोजित परीक्षा में 8387 परीक्षार्थी शामिल होंगे. कोविड-19 गाइडलाइन के तहत एग्जाम ली जाएगी. इसे भी पढ़ें :
लोयोला">https://english.lagatar.in/home-loan-from-sbi-becomes-expensive-6-95-percent-interest-rate-to-be-paid-with-processing-fee/45628/">लोयोला स्कूल को सील करना कोरोना प्रोटोकॉल है या निजी प्रतिशोध! जेएनएसी की कार्रवाई से अभिभावकों में उबाल
असिस्टेंट इंजीनियर नियुक्ति परीक्षा दो पाली में होगी
9 अप्रैल को सिर्फ एक पाली में परीक्षा ली जाएगी, जिसमें जेनरल एबिलिटी टेस्ट, जेनरल अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान की परीक्षा होगी. 10 और 11 अप्रैल को दोनों पाली में परीक्षा होगी जिसमें टेक्निकल विषयों से सवाल पूछे जायेंगे.
10053 आवेदन में 1666 रिजेक्ट
असिस्टेंट इंजीनियर पद के लिए कुल 10053 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. स्क्रूटनी के बाद 1666 आवेदन रद्द कर दिए गए जबकि 8387 आवेदन सिलेक्ट हुए.
Leave a Comment