Search

नालंदा में उत्पाद विभाग ने 40 लाख की शराब जब्त की, चालक फरार

205 कार्टून विदेशी शराब बरामद

Nalanda: बिहार में शराब बंदी के बावजूद भी तस्कर इस धंधे में लगे हैं, हालांकि प्रशासन का छापेमारी अभियान भी जारी है. इसी क्रम में उत्पाद विभाग ने नालंदा में शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी है. गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की देर रात उत्पाद विभाग की टीम ने दीपनगर थाना इलाके के कंचनपुर गांव के पास से छापेमारी कर 40 लाख की शराब बरामद की.

इसे भी पढ़ें-  रांची">https://lagatar.in/ranchis-seven-inspectors-and-one-sub-inspector-transferred/79255/">रांची

के सात इंस्पेक्टर और एक सब इंस्पेक्टर का तबादला      

ट्रक पर लदी थी शराब

उत्पाद अधीक्षक विजय शेखर दुबे ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कंचनपुर के पास सुनसान इलाके में ट्रक से शराब की खेप मंगाई गई है. इसे लोग यहां से बाहर ले जाने की तैयारी में हैं. इसी सूचना पर टीम बनाकर छापेमारी की गई. इस दौरान टीम ने ट्रक पर लदे 205 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया.

इसे भी पढ़ें-  शहरी">https://lagatar.in/rise-in-land-prices-in-urban-areas-doranda-and-hinoo-in-ranchi-may-be-the-most-expensive-land/79423/">शहरी

इलाकों में जमीन की कीमतों में वृद्धि तय, रांची के डोरंडा और हिनू में सबसे महंगी हो सकती है जमीन      

विभाग की टीम जैसे ही पहुंची तभी चालक समेत सभी मौके से फरार हो गए. टीम ने जल्द ही ट्रक और पिकअप वैन को जब्त कर लिया. टीम ने बताया कि वाहनों के नंबर के आधार पर तस्करों की पहचान की जा रही है. वहीं जब्त शराब की कीमत लगभग 40 लाख रुपये बताई जा रही है. टीम आगे की कार्रवाई में लगी है.

इसे भी पढ़ें-  राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-continues-to-attack-modi-government-questions-zero-vaccine-policy-black-fungus/79312/">राहुल

गांधी का मोदी सरकार पर हल्ला बोल जारी, जीरो वैक्सीन नीति, ब्लैक फंगस पर सवाल दागे      

 [wpse_comments_template]

Follow us on WhatsApp