Search

पाकिस्तान में कट्टरपंथियों ने मां दुर्गा की प्रतिमा क्षतिग्रस्त की, 22 माह में हिंदू मंदिरों पर 9वां हमला

 Karachi : पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले कराची शहर में एक हिंदू मंदिर में कट्टरपंथियों की  भीड़ द्वारा हमला कर मां दुर्गा की मूर्ति क्षतिग्रस्त कर दिये जाने की खबर है.   कट्टरपंथियों ने मंदिर में काफी तोड़फोड़ भी की है. पाकिस्तान को रियासत-ए-मदीना बनाने का वादा करके सत्ता में आये इमरान खान के शासन काल में हिंदू मंदिरों पर हमले बढ़ते ही जा रहे हैं.  इमरान के राज में पिछले 22 महीने में हिंदू मंदिरों पर यह 9वां बड़ा हमला है. बता दें कि  कराची में बड़ी संख्या में हिंदू रहते हैं. इसे भी पढ़ें : कोलकाता">https://lagatar.in/kolkata-municipal-corporation-elections-towards-tmc-clean-sweep-mamta-said-it-is-a-victory-of-democracy/">कोलकाता

नगर निगम चुनाव : TMC क्लीन स्वीप की ओर, ममता ने कहा, यह लोकतंत्र की जीत है

कट्टरपंथियों ने कराची के नरियान पूरा हिंदू मंदिर पर हमला किया

खबरों के अनुसार कट्टरपंथियों ने कराची के नरियान पूरा हिंदू मंदिर पर हमला किया है. इस हमले में जहां एक मूर्ति का धड़ अलग कर दिया गय, वहीं मां दुर्गा की दूसरी मूर्ति को काफी नुकसान पहुंचा गया है. कट्टरपंथियों ने  पूरा मंदिर तहस-नहस कर दिया. पाकिस्तान पत्रकार वीनगास के अनुसार पिछले 22 महीने में यह हिंदू मंदिरों पर 9वां बड़ा हमला है. यह हमला ऐसे समय पर हुआ है जब सुप्रीम कोर्ट लगातार नोटिस जारी कर रहा है और इमरान खान सरकार दावा कर रही है कि वे मंदिरों की रक्षा कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें :  राहुल">https://lagatar.in/rahul-said-before-2014-the-word-lynching-was-not-heard-thank-you-pm-modi-bjp-said-rajiv-gandhi-is-the-father-of-mob-lynching/">राहुल

बोले, 2014 से पहले लिंचिंग शब्द सुनने में नहीं आता था, धन्यवाद पीएम मोदी, भाजपा ने कहा, राजीव गांधी मॉब लिंचिंग के जनक  

इमरान का दावा खोखला साबित हुआ

इमरान  का यह दावा खोखला साबित हो रहा है और कट्टरपंथी लगातार यहां हिंदुओं के मंदिरों पर हमले कर रहे हैं.   बता दें कि कुछ माह पहले पाकिस्तान के पंजाब  में गणेश मंदिर पर कट्टरपंथियों ने हमला कर मंदिर को भारी क्षति पहुंचायी थी. पूरी दुनिया में इसकी तीखी आलोचना हुई. जान लें कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने 24 घं इसे भी पढ़ें : रूस">https://lagatar.in/the-first-consignment-of-s-400-missile-defense-system-arrived-from-russia-was-deployed-in-punjab/">रूस

से आ गयी S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम की पहली खेप, पंजाब में तैनात

इमरान ने इस्लामाबाद में मंदिर निर्माण का वादा किया था

पहले भी इमरान खान ने इस्लामाबाद में एक मंदिर निर्माण का वादा किया था, लेकिन कट्टरपंथियों के विरोध के कारण वे अपने वादे से पीछे हट गये.  इमरान खान ने ट्वीट कर लिखा था कि रहीम यार खान के भोंग में गणेश मंदिर पर कल हुए हमले की कड़ी निंदा करता हूं.मैंने पहले ही आईजी पंजाब को सभी दोषियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने और पुलिस की किसी भी लापरवाही के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा है. सरकार मंदिर का जीर्णोद्धार भी करेगी.  पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले में पंजाब के मुख्य सचिव और इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (IGP) को 24 घंटे के अंदर पेश होने का आदेश दिया था. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp