नगर निगम चुनाव : TMC क्लीन स्वीप की ओर, ममता ने कहा, यह लोकतंत्र की जीत है
कट्टरपंथियों ने कराची के नरियान पूरा हिंदू मंदिर पर हमला किया
खबरों के अनुसार कट्टरपंथियों ने कराची के नरियान पूरा हिंदू मंदिर पर हमला किया है. इस हमले में जहां एक मूर्ति का धड़ अलग कर दिया गय, वहीं मां दुर्गा की दूसरी मूर्ति को काफी नुकसान पहुंचा गया है. कट्टरपंथियों ने पूरा मंदिर तहस-नहस कर दिया. पाकिस्तान पत्रकार वीनगास के अनुसार पिछले 22 महीने में यह हिंदू मंदिरों पर 9वां बड़ा हमला है. यह हमला ऐसे समय पर हुआ है जब सुप्रीम कोर्ट लगातार नोटिस जारी कर रहा है और इमरान खान सरकार दावा कर रही है कि वे मंदिरों की रक्षा कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें : राहुल">https://lagatar.in/rahul-said-before-2014-the-word-lynching-was-not-heard-thank-you-pm-modi-bjp-said-rajiv-gandhi-is-the-father-of-mob-lynching/">राहुलबोले, 2014 से पहले लिंचिंग शब्द सुनने में नहीं आता था, धन्यवाद पीएम मोदी, भाजपा ने कहा, राजीव गांधी मॉब लिंचिंग के जनक
इमरान का दावा खोखला साबित हुआ
इमरान का यह दावा खोखला साबित हो रहा है और कट्टरपंथी लगातार यहां हिंदुओं के मंदिरों पर हमले कर रहे हैं. बता दें कि कुछ माह पहले पाकिस्तान के पंजाब में गणेश मंदिर पर कट्टरपंथियों ने हमला कर मंदिर को भारी क्षति पहुंचायी थी. पूरी दुनिया में इसकी तीखी आलोचना हुई. जान लें कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने 24 घं इसे भी पढ़ें : रूस">https://lagatar.in/the-first-consignment-of-s-400-missile-defense-system-arrived-from-russia-was-deployed-in-punjab/">रूससे आ गयी S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम की पहली खेप, पंजाब में तैनात
Leave a Comment