Search

फेसबुक के प्यार का उतरा बुखार, प्रेमिका के साथ की मारपीट, गिरफ्तार

Godda: फेसबुक के जरिये अफेयर तो हो जाता है, लेकिन इसका अंजाम कई बार अच्छा नहीं होता है. ऐसा ही एक मामला गोड्डा जिले से है. दरअसल गोड्डा के बलबड्डा थाना क्षेत्र के लड़के और सिमडेगा की रहने वाली लड़की से जुड़ी है. करीब तीन साल पहले फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई. जान-पहचान बढ़ती गई और आखिर में दोनों ने साथ रहने का विचार किया.

प्रेमी को दिया बाइक

बताया जाता है कि प्रेमिका मुंबई में रहकर काम करती थी. तो प्रेमी वहां पहुंच गया और दोनों लिवइन रिलेशनशिप में रहने लगे. आपसी विश्वास बढ़ा तो प्रेमिका ने प्रेमी को बाइक भी खरीदकर दे दिया. बाद में प्रेमी पटना आया तो प्रेमिका भी उसके पास आ गयी. वहां से दोनों गोड्डा गये, लेकिन प्रेमी प्रेमिका को अपने गांव ले जाने को तैयार नहीं था. यहीं से दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया.

प्रेमी गिरफ्तार

मामला इतना बढ़ा कि दोनों बीच बाजार में ही आपस में उलझ गये. इस दौरान प्रेमी ने प्रेमिका की सरेआम धुनाई कर दी. प्रेमी ने प्रेमिका से करीब डेढ़ लाख की नकदी और आभूषण भी छीन लिए. बाजार की इस घटना की जानकारी जब पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंचकर आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया. मामला अब थाने में है और प्रेमिका को न्याय का इंतजार है.

Follow us on WhatsApp