जिला कांग्रेस महानगर समिति ने मेदिनीनगर नगर निगम के मेयर पर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाया
राहुल गांधी ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि
किसानों का संघर्ष और बलिदान अवश्य रंग लाएगा!किसान भाइयों-बहनों को नमन और श्रद्धांजलि। pic.twitter.com/eFdBjxlRQu
">https://t.co/eFdBjxlRQu">pic.twitter.com/eFdBjxlRQu— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December">https://twitter.com/RahulGandhi/status/1340525287671439360?ref_src=twsrc%5Etfw">December
20, 2020 इस पूरे प्रकरण में राहुल गांधी ने कहा कि किसानों का बलिदान अवश्य रंग लाएगा. कांग्रेसी नेता औऱ पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट में कहा कि किसानों का संघर्ष और बलिदान अवश्य रंग लाएगा. किसान भाइयों-बहनों को नमन और श्रद्धांजलि. इसे भी पढ़ें- बेरमो">https://lagatar.in/naxalites-gather-in-beremon-police-search-operation-begins/11180/">बेरमो
में नक्सलियों का जमावड़ा, पुलिस का सर्च ऑपरेशन शुरू
चुप क्यों हैं प्रधानमंत्री - प्रवक्ता
रविवार को कांग्रेस ने श्रद्धांजलि दिवस मनाया. इस दौरान कांग्रेस के प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने कहा कि आंदोलन के दौरान 33 किसान भाइयों के जान गंवाने के बाद भी हमारे प्रधानमंत्री चुप क्यों हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ ही सभी मुद्दों पर बोलने वाले गृह मंत्री अमित शाह और योगी आदित्यनाथ चुप क्यों हैं? उन्होंने कहा कि हमारे अन्नदाता दिल्ली की सीमाओं पर परिवार के साथ सड़कों पर दिन बीता रहे हैं. ऐसे में पता नहीं देश के जिम्मेवारों को कैसे नींद आ रही होगी. इसे भी पढ़ें- अगले">https://lagatar.in/whatsapp-will-not-work-on-these-smartphones-from-next-year-read-special-report/11175/">अगलेसाल से इन स्मार्टफोन्स पर वाट्सअप नहीं करेगा काम ! पढ़ें रिपोर्ट
किसान आज करेंगे एक दिवसीय भूख हड़ताल
किसानों ने सोमवार को एक दिवसीय भूख हड़ताल का एलान किया है. इसके साथ ही किसानों ने 25 से 27 दिसंबर तक हरियाणा के राजमार्गों पर टोल वसूली को भी मुफ्त करेंगे. स्वराज इंडिया के प्रमुख योगेंद्र यादव ने सिंघू बॉर्डर पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘सोमवार को सभी प्रदर्शन स्थलों पर किसान एक दिन की क्रमिक भूख हड़ताल करेंगे. इस भूख हड़ताल की शुरुआत प्रदर्शन स्थलों पर 11 सदस्यों का एक दल करेगा. इसे भी पढ़ें- इम्का">https://lagatar.in/call-for-increasing-social-programs-at-imca-prom/11166/">इम्काके सालाना जलसे में सामाजिक कार्यक्रम बढ़ाने का आह्वान