Search

Capitol Hill में आयोजित दो दिवसीय Gangaur Special Festive में फैशन ड्रेसेस की धूम

Ranchi: रांची के होटल कैपिटल हिल में फैशन प्वाइंट गणगौर स्पेशल फेस्टिव एवं वेडिंग लाइफस्टाइल एक्सपो का दो दिवसीय आयोजन आज आखिरी दिन है. इस एक्सपो का उद्घाटन जेएमएम की महासचिव महुआ मांझी ने किया. बताया जाता है कि एस एक्सपो में देशभर के नामी डिजायनर्स भाग ले रहे हैं. इस एक्सपो को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. भारी भीड़ देखी जा रही है. इसमें हर वर्ग के लिए सामान मौजूद हैं. फैशन डिजायनरों द्वारा लाये गये कपड़े, आर्टिफिशयल ज्वेलरी और इमिटेशन ज्वेलरी के साथ रियल ज्वेलरी भी है. इसमें होली और कॉरपोरेट गिफ्ट आइटम्स के सामान हैं. लोग आनेवाले त्योहार को देखकर खरीदारी कर रहे हैं. देखें वीडियो-   

रियल ज्वेलरी का आकर्षण

यहां लड़कियों और महिलाओं के लिए गाउन और डिजायन किये कपड़ों की भरमार है. लोग परिवार के साथ आकर खरीदारी कर रहे हैं. इस एक्सपो में डिजायनर अपने ट्रेडिंग और नये कलेक्शन लेकर आये हैं. वेडिंग के कई कलेक्शन मौजूद हैं. इस बार सूरत और मुंबई के रियल ज्वेलरी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. बताया जाता है कि यहां साड़ियों के कई रेंज उपलब्ध हैं. यहां बनारसी साड़ी से लेकर सिल्क, कांजीवरम और  भागलपुरी साड़ी तक उपलब्ध है. इसके अलावा कई तरह की वेस्टर्न वियर, होम डेकोर, इंडो-वेस्टर्न साड़ी, वेडिंग कलेक्शन और पार्टी वियर ड्रेसेस यहां मौजूद है. इसे भी पढ़ें-  आरक्षण">https://lagatar.in/will-write-to-supreme-court-to-increase-reservation-limit-by-50-percent-chief-minister/39675/">आरक्षण

की सीमा 50 प्रतिशत से बढ़ाने के लिए सुप्रीम कोर्ट को लिखेंगे : मुख्यमंत्री

डिजायनर लहंगों की मांग

यहां बॉलीवुड और फैशन डियायनर के डिजायनर लहंगे, ब्रिडल लहंगे और ब्लसेस के कलेक्शन उपलब्ध हैं. इसके अलावा हेयर एक्सेसेरिज, जयपुर के अचार और कई तरह की खाने की वस्तु है. स्टॉलों पर खाने को शौकीन लोगों की भीड़ लगी रहती है. इतना ही नहीं यहां आनेवाले ग्राहकों को शॉपिंग करने पर ईनाम में चांदी के सिक्के भी मिल रहे हैं. ऐसे में उनका उत्साह और बढ़ गया है. आज इस एक्जीबिशन का अंतिम दिन है. इसलिए यहां आकर एक्सपो का आनंद उठायें. इसे भी पढ़ें- चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-15-lakh-looted-in-jantgarh-at-pistols-tip-crooks-absconding/39708/">चाईबासा:

पिस्टल की नोक पर जैंटगढ़ में 15 लाख की लूट, बदमाश फरार

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp