रेलवे का फर्जी आईडी दिया
कहा कि अगर वो और बेरोजगार युवकों को लाता है तो एक साथ सभी की ज्वानिंग हो जाएगी. पीड़ित के कहने पर गौतम, विशाल, जफर, कुणाल व स्वपना कुमारी ने भी रोहित को रुपए दिए. इस प्रकार छह लोगों की नौकरी के लिए आरोपी को कुल 40 लाख रुपए दे दिए गए. कुछ समय के बाद आरोपी ने पीड़ित को रेलवे का फर्जी आईडी दिया. इसे भी पढ़ें- DRDO">https://lagatar.in/drdo-vacancies-for-the-posts-of-iti-apprentice-see-update-here/38709/">DRDOने ITI अपरेंटिस के पदों पर निकाली वैकेंसी, यहां देखें अपडेट
डीआरएम ऑफिस में पता किया
साथ ही दो माह तक वेतन भी दिया. इसके बाद वेतन बंद कर दिया गया. इस बीच ठगी के शिकार पांच लोग ज्वाइनिंग का इंतजार करते रहे. जब दबाव बनाया गया तो आरोपी बात करने से भागने लगे. इसके बाद रेलवे के डीआरएम ऑफिस जाकर पता किया तो आरोपी पिता और पुत्र का फर्जीवाड़ा सामने आया. आरोपियों से नौकरी के नाम पर लिए गए 40 हजार रुपए मांगे गए तो गाली गलौज कर धमकी देने लगा. इस मामले में पुलिस की जांच जारी है. इसे भी पढ़ें- झारखंड">https://lagatar.in/mask-checking-campaign-in-jharkhand-from-thursday-action-will-be-taken-against-those-who-do-not-wear-masks/38867/">झारखंडमें गुरूवार से फिर चलेगा मास्क चेकिंग अभियान, मास्क नहीं पहनने वालों पर होगी कार्रवाई
Leave a Comment