Search

गुमला के बसिया में पिता ने की पुत्र की हत्या, फिर खुद भी कर ली खुदकुशी

Gumla: पिता ने की बेटे की हत्या कर दी और फिर खुद आत्महत्या कर ली. यह घटना जिले के बसिया थाना क्षेत्र के रामडीह में हुई है, जहां शंकर सिंह ने गुरुवार को गांव से कुछ ही दूर सुनसान जगह में धारदार हथियार से वार कर अपने पुत्र 20 वर्षीय प्रदीप सिंह की हत्या कर दी. उसके बाद शंकर ने खुद भी आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों शव को कब्जे में ले ली है, और मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

घटना के कारणों का पता नहीं

शंकर सिंह ने किस वजह से इस तरह की घटना को अंजाम दिया है अब तक इसके पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. घर में सिर्फ पिता-पुत्र ही रहते थे. गौरतलब है कि गुरुवार को स्थानीय लोगों ने पिता और पुत्र का शव देखा. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पुलिस पहुंच कर दोनों शव को कब्जे में ले लिया है.

जांच में जुटी पुलिस

घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. आसपास के लोगों से जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस पड़ताल कर रही है कि किस वजह से शंकर सिंह ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है.

Follow us on WhatsApp