Search

सुवेंदु अधिकारी के पिता भी हुए भाजपाई, शाह ने कहा, दो मई के बाद टीएमसी के गुंडों को मिलेगी सजा

Kolkata :  आज रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली में भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी के पिता टीएमसी सांसद  शिशिर अधिकारी  भाजपा में शामिल हो गये. शाह की रैली पश्चिम बंगाल के एगरा में थी.   रैली में  अमित शाह ने ममता बनर्जी पर जमकर हल्ला बोला. इसे भी पढ़ें : अशोका">https://lagatar.in/ashoka-university-said-on-the-resignation-of-pratap-bhanu-mehta-arvind-subrahmanyam-his-departure-created-a-void/40316/">अशोका

यूनिवर्सिटी ने प्रताप भानु मेहता, अरविंद सुब्रह्मण्यम के इस्तीफे पर कहा, उनके जाने से शून्य पैदा हुआ

प्रधानमंत्री  मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के साथ काम करेंगे

भाजपा में शामिल हुए शिशिर अधिकारी  ने कहा कि उन्होंने तृणमूल में जगह बनाने के लिए कठिन परिश्रम किया लेकिन उन्हें और उनके बेटों के साथ जैसा व्यवहार किया गया उससे उन्हें पार्टी बदलने पर विवश होना पड़ा.  शिशिर अधिकारी ने कहा, जिस प्रकार हमारे परिवार को तृणमूल से निकाला गया, वह हमेशा इतिहास में दर्ज रहेगा. कहा कि हम बंगाल में राजनीतिक हमलों और अत्याचार के खिलाफ खड़े होंगे. हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के साथ काम करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने जय श्री राम और ‘भारत माता की जय के नारे लगाये. इससे पहले शिशिर ने दावा किया था कि उनके बेटे सुवेंदु अधिकारी नंदीग्राम में ममता बनर्जी को हराने में सफल होंगे. इसे भी पढ़ें : महाराष्ट्र">https://lagatar.in/cm-should-decide-on-deshmukhs-resignation-sharad-pawar/40304/">महाराष्ट्र

में सियासी हलचल के बीच बोले शरद पवार, देशमुख के इस्तीफे पर सीएम लें निर्णय

बंगाल को घुसपैठियों से मुक्त कर देंगे

रैली में अमित शाह ने ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा कि दीदी ने मां, माटी, मानुष का नारा दिया था लेकिन राज्य में इससे कितना बदलाव हुआ? अमित शाह ने राज्य की जनता से सवाल किया है कि दीदी ने आपको घुसपैठियों से मुक्ति दिलाई? अमित शाह ने कहा कि अगर हम सत्ता में आते हैं तो बंगाल को घुसपैठियों से मुक्त कर देंगे.  कहा कि ममता बनर्जी के शासनकाल में हमारे 130 कार्यकर्ता मारे गये. लेकिन टीएमसी के गुंडों को लगता है कि वो बच जायेंगे.  अमित शाह ने  कहा कि दो मई को सत्ता में आने के बाद टीएमसी के गुंडों के खिलाफ हमारी सरकार कार्रवाई करेगी. अमित शाह ने कहा कि 37 साल तक आपने कम्युनिस्टों की सरकार चुनी और फिर आपने दीदी की सरकार चुनी.  लेकिन  बंगाल का भला नहीं हुआ.    कहा कि ममता बनर्जी अपनी भतीजे को अगला मुख्यमंत्री बनाना चाहती हैं. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी सोनार बांग्ला चाहते हैं. इसे भी पढ़ें : परमबीर">https://lagatar.in/parambir-singh-letter-bomb-bjp-questions-for-whom-was-home-minister-anil-deshmukh-doing-recovery-sharad-pawar-and-uddhav-has-to-give-answer/40289/">परमबीर

सिंह लेटर बम : बीजेपी ने की सवालों की बौछार, अनिल देशमुख किसके लिए कर रहे थे वसूली, जवाब दें शरद पवार और उद्धव  

तुष्टिकरण और घुसपैठ रोकने का काम भाजपा करेगी  : शाह

अमित शाह ने आरोप लगाया कि  यहां हर काम के लिए कटमनी देना पड़ती है, टोलाबाजी हो रही है.  ममता दीदी कहती हैं कि 500 रुपये ही तो लिये उसमें क्या हुआ. अमित शाह ने आगे कहा कि  जो तुष्टिकरण और घुसपैठ हो रही है, उसे रोकने का काम भाजपा की सरकार करेगी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp