के मो इम्तियाज को गुजरात की फर्म ने 70 हजार का चूना लगाया
चास के धमनी गांव की है महिला
महिला मजदूर के साथ काम पर जा रही महिला सावित्री देवी ने बताया कि वे चास के बाधाडीह पंचायत के धमनी गांव के हैं. वे लोग चिरा चास स्थित केके कॉलोनी में मजदूरी का काम करने जा रही थे. अचानक सामने से एक हाइवा आया और जोरदार टक्कर मार दी. इससे मजदूरी करने जा रही महिला चंपा देवी बुरी तरह घायल हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से उसे बोकारो सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. इसे भी पढ़ें- अमित">https://lagatar.in/amit-shahs-interview-modi-decides-by-taking-risks-the-goal-is-to-change-the-country-the-words-of-dictatorship-are-baseless/">अमितशाह का इंटरव्यू : रिस्क लेकर फैसला करते हैं मोदी, लक्ष्य है देश को बदलना, तानाशाही की बातें निराधार [wpse_comments_template]
Leave a Comment