Search

बोकारो में हाइवा की चपेट में आने से महिला मजदूर घायल, हालत गंभीर

Bokaro: बोकारो के गंधजोड़ी में हाइवा की चपेट में आने से महिला मजदूर घायल हो गयी. घटना रविवार की है. महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. इसे भी पढ़ें- जुगसलाई">https://lagatar.in/mo-imtiaz-of-jugsalai-gets-70000-rupees-lime-by-gujarat-firm/">जुगसलाई

के मो इम्तियाज को गुजरात की फर्म ने 70 हजार का चूना लगाया

चास के धमनी गांव की है महिला

महिला मजदूर के साथ काम पर जा रही महिला सावित्री देवी ने बताया कि वे चास के बाधाडीह पंचायत के धमनी गांव के हैं. वे लोग चिरा चास स्थित केके कॉलोनी में मजदूरी का काम करने जा रही थे. अचानक सामने से एक हाइवा आया और जोरदार टक्कर मार दी. इससे मजदूरी करने जा रही महिला चंपा देवी बुरी तरह घायल हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से उसे बोकारो सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. इसे भी पढ़ें- अमित">https://lagatar.in/amit-shahs-interview-modi-decides-by-taking-risks-the-goal-is-to-change-the-country-the-words-of-dictatorship-are-baseless/">अमित

शाह का इंटरव्यू : रिस्क लेकर फैसला करते हैं मोदी, लक्ष्य है देश को बदलना,  तानाशाही की बातें निराधार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp