Seeds फाइबर और प्रोटीन का सबसे अच्छा स्रोत है. फाइबर, प्रोटीन और अन्य पौष्टिक चीजों से समृद्ध Chia Seed को किसी भी चीज के साथ मिलाया जा सकता है. इसका सेवन ब्रेकफास्ट या स्मूदी के रूप में किया जाता है. यह इम्युनिटी को बूस्ट करता है और बॉडी को सारे एसेंशियल न्यूट्रिएंट्स देता है. यह घुलने वाला फाइबर है, जो पेट में अच्छे से फैलता है. साथ ही एक्स्ट्रा और फालतू कैलोरी को दूर करता है. Chia Seeds में मौजूद प्रोटीन भूख और कैलोरी इनटेक को कम करता है. यह वेट लॉस करने में ज्यादा असरदार है. इसे भी पढ़ें: जानें">https://english.lagatar.in/learn-about-home-remedies-to-keep-skin-healthy-in-summer/35358/">जानें
गर्मियों में स्किन को हेल्दी रखने के घरेलू उपायों के बारे में
चिया सीड में न्यूट्रिशनल वैल्यू
एक कप Chia Seeds में 5 ग्राम फाइबर, 2 ग्राम प्रोटीन, 6 ग्राम कार्बोहाइड्रेट्स, 5 ग्राम फैट (1 ग्राम सैचुरेटेड, 7 ग्राम पोलीसैचुरेटेड, 1 ग्राम मोनोसैचुरेटेड और 0 ग्राम ट्रांस), 2 मिलीग्राम फॉस्फोरस, 7 मिलीग्राम कैल्शियम, 8 मिलीग्राम पोटैशियम, 5 IU विटामिन A, 2 मिलीग्राम विटामिन C, 1 मिलीग्राम विटामिन E होता है.alt="" width="600" height="400" />
चिया सीड के साइड इफेक्ट्सस
Chia Seeds का जरूरत से ज्यादा सेवन भी कई स्वास्थ्य समस्याएं पैदा करता है. साथ ही यह हेल्थ बेनिफिट्स को दूर कर सकता है. इसका एक चम्मच काफी है लेकिन इसका ज्यादा लेने से यह आप पर नकारात्मक असर डाल सकता है. Chia Seeds का ज्यादा सेवन आपके पाचन तंत्र पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है. इसका हाई फाइबर कॉन्टेंट आपके गट के लिए काफी स्ट्रॉन्ग हो सकता है, इसलिए इसके साथ ज्यादा पानी पियें. ब्रेकाफास्ट, योगर्ट, सलाद में मिला कर या स्मूदी भी बना कर Chia Seeds का सेवन कर सकते हैं. इसे स्टेपल इन्ग्रेडिएन्ट की तरह अपनी हर मील में शामिल कर सकते हैं. ब्रेड, सूप, मफिन्स, केक, सॉस और ऐसी कई चीजें तैयार करते समय मिला सकते हैं. इसका टेक्सचर जेलेटिन की तरह होता है. इसे भी पढ़ें: गर्मी">https://english.lagatar.in/prices-of-fruits-increased-as-summer-came-glass-of-juice-became-expensive/43802/">गर्मीआते ही फलों की कीमतें बढ़ीं, जूस का गिलास हुआ महंगा
alt="" width="600" height="400" />
Leave a Comment