Search

18 नवंबर तक विलंब शुल्क के साथ भरें मैट्रिक-इंटर का परीक्षा फार्म

धनबाद : झारखण्ड एकेडमिक कौंसिल (जैक) ने वर्ष 2022 की मैट्रिक व इंटर परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र- छात्राओं के लिये अधिसूचना जारी की है, जिसमें कहा गया है कि विलंब शुल्क के साथ परीक्षार्थी 18 नवंबर तक अपना परीक्षा फार्म भर सकते है. जैक ने स्पष्ट कर दिया है कि 18 नवंबर के बाद किसी भी तरह का समय नहीं दिया जाएगा. पहली टर्म की परीक्षा दिसंबर में प्रस्तावित है. जैक के निर्देशानुसार जिला शिक्षा विभाग परीक्षा की तैयारी में जुट गया है. मैट्रिक के लिए 98 व इंटर के लिए 86 परीक्षा केन्द्रों की सूची जैक को भेज दी गई है. मैट्रिक में 28,477 परीक्षार्थी व इंटर परीक्षा में 24,828 संभावित परीक्षार्थी होंगे. कोरोना प्रोट्रोकॉल का पालन करते हुए परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे. यह भी पढ़ें : एग्यारकुंड">https://lagatar.in/government-started-in-agyarkund-block-at-your-doorstep/">एग्यारकुंड

प्रखंड में शुरू हुआ सरकार आपके द्वार [wpse_comments_template]      

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp