Search

वित्त विभाग ने सिक्यूरिटी डिपोजिट व टाइम एक्सटेंशन राशि भुगतान को जारी किया SOP

Ranchi: वित्त विभाग ने सिक्यूरिटी डिपोजिट और टाइम एक्सटेंशन राशि के भुगतान के लिए एसओपी जारी कर दिया है. यह एसओपी सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और सचिव को भेजा गया है. इसमें कहा गया है कि सिक्यूरिटी डिपोजिट और टाइम एक्सटेंशन राशि के भुगतान में कठिनाई से संबंधित मामले विभाग के संज्ञान में आ रहे हैं. इस संदर्भ में झारखंड हाईकोर्ट में भी कतिपय बाद की जानकारी विभाग को प्राप्त हुई है. इसे देखते हुए 2017 से अब तक की राशि की वापसी के लिए एसओपी एवं 2017 के पूर्व के राशि को वापस करने के लिए वित्त विभाग ने अंतरिम एसओपी जारी किया है. इसे भी पढ़ें -RSS">https://lagatar.in/rss-congratulates-army-and-government-for-operation-sindoor/">RSS

ने ऑपरेशन सिंदूर को सेकर सेना और सरकार को बधाई दी
क्या है एसओपी में
एसओपी में कहा गया है कि सिक्यूरिटी डिपोजिट और टाइम एक्सटेंशन राशि के भुगतान के लिए डब्ल्यूएएमआइएस प्रणाली और डीडीओ लेवल बिल मैनेजमेंट सिस्टम में एचआर रेफरेंस नंबर का उपयोग किया जाएगा. इसके अलाव भुगतान के लिए उपस्थित रिकॉर्ड का मिलान ट्रेजरी सिस्टम में ट्रेजरी वाउचर नंबर और ट्रेजरी वाउचर तिथि पर किया जाएगा.
कैसे होगा भुगतान
- बिलिंग इंचार्ज द्वारा डब्ल्यूएएमआइएस एचआर रेफरेंस नंबर से डब्ल्यूएएमआइएस बिल प्राप्त किया जाएगा. - इसके बाद बिलिंग इंचार्ज द्वारा संवेदक का बिल बनाया जाएगा. - फिर डीडीओ द्वारा ट्रेजरी को बिल फॉरवर्ड किया जाएगा. - सिस्टम द्वारा सत्यापन पारित करने के बाद ही टीडीओ कंट्रोल नंबर के साथ बिल तैयार कर सकता है. रिफंड बिल के मामले में ट्रेजरी एप्लिकेशन में सिक्यूरिटी डिपोजिट और टाइम एक्सटेंशन फंड का सत्यापन अनिवार्य होगा. इसे भी पढ़ें -JSSC-CGL">https://lagatar.in/jssc-cgl-paper-leak-in-the-name-of-teaching-the-questions-rs-50-thousand-were-taken-from-google-pay-on-mobile-number-9334825209/">JSSC-CGL

पेपर लीक : प्रश्न पढ़ाने के नाम पर मो. नंबर 9334825209 पर गूगल पे से लिया 50 हजार

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp