Puri : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज गुरुवार को ओडिशा के पुरी स्थित 12वीं सदी के जगन्नाथ मंदिर पहुंचीं और पूजा-अर्चना की. सीतारमण के साथ इस दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा, स्थानीय विधायक जयंत सारंगी तथा ललितेंदु विद्याधर महापात्र मौजूद थे. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
#WATCH | Union Finance Minister Nirmala Sitharaman along with Union Minister Dharmendra Pradhan leaves Shree Jagannatha Temple in Puri, Odisha after offering prayers. pic.twitter.com/dMDYOxf07U
— ANI (@ANI) August 17, 2023
#WATCH | At ‘Panch Pran Pledge’ under the ‘Meri Maati, Mera Desh’ programme in Odisha’s Puri, Union Finance Minister Nirmala Sitharaman says, “We need to free ourselves from the slavery mindset instilled in us by the British. Only then, India will become a developed country by… pic.twitter.com/j8E04O7KzW
— ANI (@ANI) August 17, 2023
सीतारमण और प्रधान पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे
वित्त मंत्री ने मंदिर में आधे घंटे से अधिक समय पूजा की. सीतारमण ने मशहूर रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक के मेरी माटी, मेरा देश पर आधारित रेत कला सत्र भी देखा. सीतारमण और प्रधान ने पुरी के पौधारोपण अभियान में हिस्सा लिया और स्वतंत्रता सेनानी शहीद जयी राजगुरु के जन्मस्थान भी गये.
भुवनेश्वर वापस लौटने के बाद सीतारमण और प्रधान एक पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और इसके बाद राष्ट्रीय सीए सम्मेलन के 20वें संस्करण के उद्घाटन समारोह में शिरकत करेंगे. सीतारमण ओडिशा की दो दिवसीय यात्रा के लिए बुधवार रात भुवनेश्वर पहुंचीं थीं
Leave a Reply