Search

आग से हुए नुकसान पर मिलेगी वित्त सुरक्षा, 10 लाख तक ले सकेंगे कवर

LagatarDesk: साधारण">https://financialservices.gov.in/hi/insurance-divisions/Public-Sector-Insurance-Companies">साधारण

बीमा कंपनियां 1 अप्रैल 2021 से भारत">https://www.iffcotokio.co.in/hindi/home-insurance">भारत

गृह रक्षा पॉलिसी पेश करने जा रही हैं. इसके अंतर्गत आग और इससे जुड़े नुकसान पर वित्तिय सुरक्षा दी जायेगी. इस प्रोडक्ट के तहत किसी भी जोखिम पर बीमाधारक को 10 लाख रुपये तक का कवर मिलेगा. इसे भी पढ़े:दो">https://lagatar.in/thieves-targeted-two-closed-houses-theft-of-about-10-lakh-rupees/18831/">दो

बंद घरों को चोरों ने बनाया निशाना, करीब 10 लाख रूपये की हुई चोरी

10 लाख रुपये से अधिक सम-एश्योर्ड का भी मिलेगा विकल्प

इस बीमा पॉलिसी में भवन के साथ घरेलू सामानों के नुकसान का भी कवर मिलेगा. इसके साथ ही ग्राहक घरेलू सामानों के लिए 10 लाख रुपये से अधिक सम-एश्योर्ड का विकल्प भी ले सकेंगे. भारतीय">https://www.irdai.gov.in/Disclaimer.aspx">भारतीय

बीमा नियामक एंव विकास प्राधिकरण (इरडा) ने सामान्य बीमा कंपनियों को 1 अप्रैल से तीन पॉलिसी पेश करने के लिए कहा है. ये तीन पॉलिसी भारत गृह रक्षा, भारत सुक्ष्म उद्योग सुरक्षा और भारत लघु उद्योग सुरक्षा हैं. इस उत्पाद के अंतर्गत आग लगने और अन्य दुर्घटनाओं के जोखिमों को कवर किया जा सकेगा. ये प्रोडक्ट स्टैंडर्ड फायर एंड स्पेशल पेरिल्स की जगह लेंगे. इसे भी पढ़े:रिम्स">https://lagatar.in/corona-vaccination-started-in-rims-corona-vaccine-will-be-given-to-100-people/18803/">रिम्स

में शुरू हुआ कोरोना वैक्सीनेशन, 100 लोगों को दिया जाएगा कोरोना का टीका

सभी बीमा कंपनियों के लिए शर्ते होंगी समान

इस नयी पॉलिसी की खासियत यह है कि इसे पॉलिसीधारकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इसके साथ ही इसकी टर्म एंड कंडीशन को भी आसान शब्दों में लिखा गया है. जिससे ग्राहक आसानी से सारी शर्त समझ सकें. इस पॉलिसी की खास बात यह है कि सभी बीमा कंपनियों के लिए इसकी शर्ते एक सामान रखी गयी हैं. इसे भी पढ़े:महिलाओं">https://lagatar.in/jharkhand-also-included-in-the-10-most-unsafe-states-for-women/18775/">महिलाओं

के लिए 10 सबसे असुरक्षित राज्यों में झारखंड भी शामिल

पॉलिसी की खासियत

इस पॉलिसी के अंतर्गत आग, प्राकृतिक प्रलय, सुनामी, बाढ़, भूकंप, हड़ताल, गलत इरादे से पहुंचाये गये नुकसान और आतंकी कार्रवाई जैसे जोखिम को भी कवर किया जा सकेगा. साथ ही पानी की टंकी, उपकरण, पाइप टूटने और चोरी होने जैसे पर भी वित्तीय सुरक्षा मिलेगी. आग से होने वाली दुर्घटनाओं पर बीमाधारक और पत्नी दोनों को वित्तिय सुरक्षा दी जायेगी. साथ ही घरेलू सामानों के अलावा आभूषण और मूल्यवान सामग्री के नुकसान पर कवर मिलेगा. इसे भी पढ़े:अर्नब">https://lagatar.in/arnab-tells-the-silence-of-main-stream-media-on-chat-they-can-only-run-fake-news/18798/">अर्नब

चैट पर मेन स्ट्रीम मीडिया की चुप्पी बताता है कि वह सिर्फ फर्जी खबरें ही चला सकती है

MSME’s के लिए भी खास पॉलिसी

इरडा ने भारत सूक्ष्म उद्यम सुरक्षा पॉलिसी भी पेश करने के लिए कहा है. यह उन उद्योगों के लिए है, जिनमें जोखिम वाली संपत्तियों का कुल मूल्य अधिकतम पांच करोड़ रुपये है. भारत लघु उद्यम सुरक्षा उन उद्यमों के लिए है, जिनमें जोखिम वाली संपत्तियों का कुल मूल्य 5 करोड़ से ज्यादा और अधिकतम 50 करोड़ रुपये तक है. इसे भी पढ़े:हैकर्स">https://lagatar.in/big-news-for-pnb-customers-from-february-1-customers-will-not-be-able-to-transact-from-non-emv-atms/18805/">हैकर्स

के जाल में फंसी Tabbu
Follow us on WhatsApp