Ranchi : आजसू छात्र संघ की रांची विश्वविद्यालय इकाई ने शुक्रवार को रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अजीत कुमार सिन्हा को राज्यपाल सी राधाकृष्णन के नाम ज्ञापन सोैंपा. ज्ञापन में कहा है कि सीयूईटी झारखंड के 3 लाख गरीब छात्रों पर अनावश्यक रूप से किया गया आर्थिक प्रहार है. प्रत्यक्ष रूप से इसका लाभ नहीं है. इसके लिए कोई वैकल्पिक रास्ता निकाला जाये. सीयूईटी में नामांकन फॉर्म भरने के लिए 1300-1400 रुपये लग जाता है. सीयूईटी परीक्षा में शामिल होने के लिए 1500 रुपये का शुल्क चुकाना पड़ रहा है. इस एंट्रेंस परीक्षा के बाद फिर से चांसलर पोर्टल के माध्यम से ही नामांकन होना है. आजसू छात्र संघ प्रमुखता से इस मामले को उठायेगा. आंदोलन भी करेगा. इस अवसर पर विश्वविद्यालय अध्यक्ष नीतीश सिंह, उपाध्यक्ष अभिषेक शुक्ला, रोहित चौधरी, बीएस महतो, अमित तिर्की, ऋषभ, राहुल कुमार, मजीत कुमार समेत अन्य शामिल रहे.

इसे भी पढ़ें – प्लास्टिक फ्री जीवनशैली अपनानी होगा : कुलपति प्रो. शांडिल्य