Search

जल्द पूरा कर ले फंड ट्रांसफर का काम, रविवार को 14 घंटे बंद रहेगी RTGS की सुविधा

LagatarDesk : यदि आपको भी RTGS के माध्यम से किसी को पैसे ट्रांसफर करना है. तो रविवार से पहले यह काम निपटा लें. RBI ने बताया है कि 17 अप्रैल को कारोबार बंद होने के कारण RTGS में टेक्निकल अपग्रेडेशन का काम किया जायेगा. इसलिए 18 अप्रैल को रात 12 बजे से RTGS की सुविधा काम नहीं करेगी. रविवार को 14 घंटे तक यानी 12 से 2 बजे तक RTGS की सुविधा बंद रहेगी. बेहतर ट्रांजैक्शन के लिए RTGS में तकनीकी सुधार किया जा जायेगा. हालांकि RBI ने कहा कि नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर (NEFT) की सुविधा सामान्य रूप से चालू रहेगी.

इसे भी पढ़े : ममता">https://lagatar.in/mamta-said-modi-shah-spread-corona-said-smriti-irani-these-are-her-rites/50178/">ममता

ने कहा, मोदी-शाह ने फैलाया कोरोना, बोलीं स्मृति ईरानी, यही उनके संस्कार हैं

क्या है RTGS

Real Time Gross Settlement (RTGS) फंड ट्रांसफर करने की एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में आसानी से पैसे ट्रांसफर हो सकता है. आरटीजीएस के माध्यम से पैसा तुरंत ट्रांसफर हो जाता है. हालांकि आरटीजीएस में फंड ट्रांसफर करने की एक लिमिट होती है. RTGS के माध्यम से आप कम से कम दो लाख रुपये ट्रांसफर कर सकते हैं.

NBFC भी NEFT और RTGS का कर सकेंगे इस्तेमाल

अभी तक केवल बैंकों को आरटीजीएस और NEFT भुगतान सुविधाओं का उपयोग करने की अनुमति थी. लेकिन पिछले हफ्ते रिजर्व बैक ने गैर-बैंकिंग भुगतान प्रणाली (NBFC) ऑपरेटरों के लिए भी NEFT और आरटीजीएस सुविधाओं को लागू कर दिया है. ऐसे में अब प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट (पीपीआई), कार्ड नेटवर्क और एटीएम ऑपरेटर रिसीवेबल्स डिस्काउंटिंग सिस्टम (TReDS) प्लेटफॉर्म NEFT और RTGS की सुविधा का इस्तेमाल कर सकेंगे.

गैर बैकिंग सेक्टर की बढ़ेगी भागीदारी

NBFC को आरटीजीएस और NEFT सुविधा देने से गैर बैकों की भागीदारी को प्रोत्साहन देना है. इसका मुख्य  उद्देश्य डिजिटल  वित्तीय सेवाओं को सभी क्षेत्रों तक पहुंचाना है. साथ ही वित्तीय प्रणाली के निपटान में जोखिमों को कम करना है.

Follow us on WhatsApp