Hazaribagh: हजारीबाग सदर विधायक और सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी गुंजन कुमारी सिन्हा आमने सामने हैं. शुक्रवार को सदर विधायक मनीष जयसवाल अपने समर्थकों के साथ सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी के खिलाफ धरने पर बैठ गए थे. ऐसे में सदर विधायक मनीष जायसवाल समेत 1000 भाजपा कार्यकर्ता एवं उनके समर्थकों पर नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसे भी पढ़ें- टाटा">https://lagatar.in/tata-motors-workers-union-bids-farewell-to-six-retired-employees/">टाटा
मोटर्स वर्कर्स यूनियन ने रिटायर हुए छह कर्मचारियों को दी विदाई विधायक ने बीडीओ पर आरोप लगाया था कि वह केंद्र प्रायोजित कार्यक्रम और विधायक मद के कार्यों में सही तरीके से काम नहीं कर रही हैं और काम को उलझाए रखती हैं. इन सब बातों को लेकर वह धरने पर अपने समर्थकों के साथ बैठ गए थे. हजारीबाग सदर कार्यालय के ठीक सामने ही शामियाना लगा कर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसे भी पढ़ें- जुगसलाई">https://lagatar.in/mo-imtiaz-of-jugsalai-gets-70000-rupees-lime-by-gujarat-firm/">जुगसलाई
के मो इम्तियाज को गुजरात की फर्म ने 70 हजार का चूना लगाया [wpse_comments_template]
BDO के खिलाफ धरना मामले में मनीष जायसवाल समेत 1 हजार लोगों पर FIR

Leave a Comment