Search

मोतिहारी में महिला पर प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने का आरोप, प्राथमिकी दर्ज

छपराबहास पंचायत की है घटना

Motihari: बिहार के मोतिहारी में एक महिला द्वारा प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना मोतिहारी जिले के उत्तरी छपराबहास पंचायत के सपहां गांव की है. पुलिस ने मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले में मृतक गुरुदेव सहनी (45) की बड़ी बेटी लालचुनी देवी ने अपनी मां रीता देवी, उसके प्रेमी गणेश सहनी, मुकुरधर सहनी, राहुल सहनी और जनक सहनी सहित कुल छह लोगों पर हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

इसे भी पढ़ें-खूंटी-रांची">https://lagatar.in/large-tree-collapsed-near-tjana-on-khunti-ranchi-road-traffic-disrupted/72873/">खूंटी-रांची

मार्ग पर तजना के पास गिरा बड़ा पेड़, आवागमन हुआ बाधित

प्रेमी मेहवा गांव का निवासी है

दर्ज एफआईआर के अनुसार मेहवा गांव निवासी गणेश सहनी फेरी के काम से मुसवा आता था. इस बीच मृतक गुरुदेव की पत्नी रीता देवी अपनी दो बेटियों को छोड़ उसके साथ फरार हो गयी. कुछ दिन प्रेमी के साथ बाहर रहने के बाद दोनों मेहवा आकर रहने लगे थे. इस दौरान बुधवार को गुरुदेव अपनी बड़ी बेटी राशन लेने के लिए श्यामदेव सहनी के पीडीएस दुकान आये. यहां पॉश मशीन पर उनका अंगूठे नहीं आने पर पत्नी रीता देवी को बुलाया गया. तब वह अपने प्रेमी के घर से मुसवा पीडीएस दुकानदार के यहां अकेले आयी. पॉश मशीन पर अंगूठा लगाया.

बताया जाता है कि राशन लेने के बाद बेटी और पति के साथ रीता देवी अपने घर चली गई. रास्ते में बांध के पास पहले से घात लगाए उसके प्रेमी गणेश सहनी और अन्य लोग रीता देवी के सहयोग से गुरुदेव की गला दबा हत्या कर दी. बताया जाता है कि इस दौरान बेटी लालचुनी देवी वहां से किसी तरह जान बचाकर भागी और घटना की जानकारी पुलिस को दी.

[wpse_comments_template]

इसे भी पढ़ें-गुमला:">https://lagatar.in/gumla-one-lakh-naxalites-arrested-for-killing-five-policemen-arrested/76232/">गुमला:

पांच पुलिसकर्मियों के हत्या में शामिल एक लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें-रांची">https://lagatar.in/ranchi-dodo-loaded-pick-up-van-seized-in-huge-quantity-driver-escapes-leaving-car/75999/">रांची

: भारी मात्रा में डोडो लदा पिकअप वैन जब्त, चालक गाड़ी छोड़कर फरार       

इसे भी पढ़ें- रांची:">https://lagatar.in/slot-published-for-vaccination-on-may-29-and-30-at-4-pm/76072/">रांची:

शाम 4 बजे 29 व 30 मई को वैक्सीनेशन के लिए स्लॉट पब्लिश              

Follow us on WhatsApp