नहीं तो बॉलीवुड कैसा?
जावेद अख्तर के खिलाफ एफआईआर दर्ज, RSS की तुलना तालिबान से की थी

Lagatar Desk : जाने-माने गीतकार जावेद अख्तर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ-RSS के खिलाफ कथित टिप्पणी को लेकर मुंबई पुलिस ने यह एफआईआर दर्ज की है. मालूम हो कि जावेद अख्तर ने आरएसएस और तालिबान को एक समान कह दिया था. स्थानीय अधिवक्ता संतोष दुबे की शिकायत पर मुलंद के थाने में यह प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 500 यानि मानहानि के लिए सजा के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसे भी पढ़ें- ड्रग">https://lagatar.in/what-bollywood-if-not-drugs/">ड्रग
नहीं तो बॉलीवुड कैसा?
नहीं तो बॉलीवुड कैसा?
Leave a Comment