Search

पांकी के फैंसी माॅल में लगी आग, कारोबारी ने साजिश का लगाया आरोप

Panki : पलामू जिले के पांकी बाजार स्थित कपड़ा प्रतिष्ठान राजीव फैंसी मॉल में बीती रात करीब 11:30 बजे अचानक आग लग गयी. इस अगलगी में मॉल के सारे सामान जलकर राख हो गये. आग की लपटें देख आस-पास के लोग घटनास्थल पर जुट गये. लोगों ने आग को बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वे असफल रहे. इसके बाद दमकल की गाड़ी को बुलाया गया. फायर ब्रिगेड की टीम ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

मॉल में आग कैसी लगी, इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. हालांकि पांकी पुलिस मामले की जांच में जुटी है. प्रथम दृष्टया से शॉर्ट सर्किट की वजह से मॉल में आ लगी है. हालांकि जांच पूरी होने के बाद आग लगने के सही कारणों का पता चल पायेगा.

इधर मॉल में आग लगने की खबर से कारोबारी राजीव गुप्ता की तबीयत बिगड़ गयी है. उन्होंने शॉर्ट सर्किट की बातों को नकारते हुए साजिश के तहत दुकान में आग लगाने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि किसी ने जानबूझकर उनकी दुकान में आग लगायी है. उन्होंने बताया कि कल ही सुबह में बड़ी संख्या में कपड़ा मंगाया गया था और उसी रात मॉल मे आग लग गयी.

Follow us on WhatsApp