Advertisement

जमशेदपुर के जुगसलाई में जूते-चप्पल के गोदाम में लगी आग, 50 लाख का नुकसान

Jamshedpur : जमशेदपुर के जुगसलाई स्थित पुरानी बस्ती में शू गार्डेंन के मालिक एजाज अहमद के जूते-चप्पल के गोदाम में मंगलवार को दिन के 3.15 बजे आग लग गई. तीसरे तल्ले में लगी आग का कारण शार्ट-सर्किट बताया जा रहा है. आग लगने की इस घटना मे 50 लाख से ज्यादा के नुकसान का अनुमान लगाया गया है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2020/12/53830303-602a-4251-b1a0-ec4ac36de9fb-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> आग लगने की घटना के 20 मिनट के बाद ही दमकल की पांच गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गईं. और भयावह होती आग को बुझा दिया. हालांकि इस घटना के समय जुगसलाई के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ था. आग कहीं बिल्डिंग के अन्य तल्ले को भी अपनी चपेट में न ले ले इसको लेकर वहां के निवासी अपने कमरे से बाहर निकल गए थे. इसे भी पढ़ें-खलिहान">https://lagatar.in/fire-in-the-barn-2-people-dead-3-people-scorched/10069/">खलिहान

में लगी आग, 2 लोगों की मौत, 3 लोग झुलसे करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया गया. घटना के समय लोग बड़ी संख्या में तमाशबीन बने हुए थे. आग बुझने के बाद जुगसलाई के लोगों ने राहत की सांस ली. वहीं घटना में  गोदाम के भीतर का सबकुछ जलकर राख हो चुका है. कमरे का दरवाजा भी धू-धू कर जल रहा है. आग की लप्टों से ही आस-पड़ोस के लोग आग का अंदाजा लगा रहे थे. इसे भी पढ़ें-गोड्डा">https://lagatar.in/godda-fire-in-sunrise-hospital-shifted-patient-admitted-to-another-hospital/8972/">गोड्डा

: सनराइज हॉस्पिटल में लगी आग, भर्ती मरीज को दूसरे अस्पताल में किया गया शिफ्ट