Search

रांची के सुखदेवनगर में गोलीबारी, कई युवकों से पुलिस कर रही पूछताछ

Ranchi: सुखदेवनगर में अपराधियों ने गोलीबारी की. घटना सुखदेवनगर थाना क्षेत्र स्थित कैलाश मंदिर के पास हुई है. जहां सोमवार की रात अपराधियों ने सात राउंड हवाई फायरिंग की है. गोलीबारी की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया और सभी से पूछताछ की जा रही है. इसे भी पढ़ें- झामुमो">https://lagatar.in/jmm-due-to-factionalism-the-reorganization-of-manoharpur-and-sonua-block-committee-was-postponed/">झामुमो

: गुटबाजी के कारण मनोहरपुर और सोनुआ प्रखंड कमेटी का पुनर्गठन टला

नशा कारोबार को लेकर गोलीबारी की आशंका

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नशा कारोबार को लेकर वर्चस्व की लड़ाई में हवाई फायरिंग की गई. बताया जा रहा है कि मंदिर के पास कई लोग नशे के कारोबार में लगे हुए थे. इसी वर्चस्व की लड़ाई में अपराधियों ने हवाई फायरिंग कर घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस यह जानकारी जुटाने की प्रयास कर रही है कि हवाई फायरिंग किस वजह से की गई है और इस घटना में और कितने लोग वहां मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- टाटा">https://lagatar.in/tata-motors-workers-union-rk-singh-assures-to-get-bonus-and-confirmation-soon/">टाटा

मोटर्स वर्कर्स यूनियन : आरके सिंह ने जल्द बोनस और स्थायीकरण कराने का दिया आश्वासन
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp