Search

अमेरिका में वारंट लेकर पहुंचे पुलिस अधिकारियों पर फायरिंग, चार की मौत

Charlotte : नॉर्थ कैरोलाइना में एक वांछित अपराधी के लिए वारंट तामील कराने पहुंचे पुलिस अधिकारियों पर गोलीबारी की गयी, जिसमें चार अधिकारियों की मौत हो गयी तथा चार अन्य घायल हो गये. पुलिस ने बताया कि यह घटना सोमवार की है. पुलिस अधिकारी आग्नेयास्त्र रखने के आरोप में वांछित एक अपराधी के लिए वारंट तामील कराने गये थे. ">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">

नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस ने एक हमलावर को मार गिराया

चार्लोट-मेकलेनबर्ग पुलिस के प्रमुख जॉनी जेनिंग्स के अनुसार अमेरिका की मार्शल टास्क फोर्स के अधिकारी जब वारंट लेकर संदिग्ध के घर पहुंचे तो उन पर गोलीबारी की गयी, जिसमें चार पुलिस अधिकारी घायल हो गये. जब अन्य पुलिस अधिकारी उन्हें बचाने के लिए पहुंचे तो दूसरे संदिग्ध हमलावर ने उन पर गोलियां चला दीं, जिसमें चार पुलिस अधिकारियों की मौत हो गयी. पुलिस ने एक हमलावर को मार गिराया. जेनिंग्स ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, आज हमने कुछ नायकों को खो दिया. जेनिंग्स ने बताया कि गोलीबारी की घटना के बाद घर में एक महिला और 17 वर्षीय एक युवक पाये गये हैं. दोनों से पूछताछ की जा रही है. [wpse_comments_template]