Search

BIG BREAKING: लखीमपुर खीरी हिंसा केस में पहली गिरफ्तारी, गृह राज्यमंत्री के पुत्र आशीष मिश्र अरेस्ट

Lagatar desk : यूपी के लखीमपुर खीरी हिंसा केस में पहली गिरफ्तारी की गयी. शनिवार की देर रात को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के पुत्र आशीष मिश्र को अरेस्ट किया गया. इससे पहले उनसे 12 घंटे तक पूछताछ की गयी. इससे पहले केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे और नामजद आरोपी आशीष मिश्र से कई बिंदुओं पर पूछताछ की गयी. सुबह 11 बजे से 6 लोगों की टीम पूछताछ कर रही थी. लखीमपुर में क्राइम ब्रांच के दफ्तर में आशीष मिश्रा से मजिस्ट्रेट के सामने सवाल-जवाब किया. आशीष मिश्र अपने वकील के साथ मौजूद थे.

SIT के एक सवाल का आशीष जवाब भी नहीं दे सके थे

पूछताछ में डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल और लखीमपुर के एसडीएम भी पूछताछ में शामिल रहे. आशीष मिश्रा ने अपने पक्ष में कई वीडियो पेश किए. उन्होंने 10 लोगों के बयान का हलफनामा भी पेश किया, जो बताते हैं कि वो काफिले के साथ नहीं था, दंगल मैदान में था. इस बीच आशीष से 40 सवाल पूछे गए. इसी बीच SIT के एक सवाल का आशीष जवाब भी नहीं दे सके थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp