Search

जमशेदपुर में आयोजित होगी पहली राज्य स्तरीय लूडो चैंपियनशिप

Jamshedpur : राज्य स्तरीय लूडो चैंपियनशिप का आयोजन जमशेदपुर में होगा. इसका निर्णय रविवार को झारखंड राज्य लूडो संघ की शहर में हुई बैठक में लिया गया. संघ के संरक्षक नरेश कुमार ने बताया कि झारखंड राज्य लूडो संघ के गठन के उपरांत राज्य में पहली बार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जमशेदपुर में कराए जाने का निर्णय लिया गया है. झारखंड राज्य लूडो संघ के महासचिव श्यामल दास ने बताया कि संभावित चैंपियनशिप में झारखंड राज्य के लगभग 16 जिलों के 120 खिलाड़ियों के आने की संभावना है. इसके अतिरिक्त प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए 20 तकनीकी अधिकारी भी राज्य के विभिन्न जिलों का प्रतिनिधित्व करेंगे. यह प्रतियोगिता 3 दिनों तक चलेगी. प्रतियोगिता मुख्य रूप से तीन आयु श्रेणियों में आयोजित होगी. जिसमंे बालक और बालिका वर्ग में सीनियर (अंडर -19 ), जूनियर (अंडर- 17), सब जूनियर (अंडर - 14) कैटेगरी होगी. प्रतियोगिता की तिथि की घोषणा शीघ्र की जाएगी. आज की अहम बैठक में मुख्य रूप से पूर्वी सिंहभूम जिला के उपाध्यक्ष- श्याम कुमार शर्मा, सचिव- राजकुमार सिंह, स्पोर्ट्स डायरेक्टर- चाणक्य वर्मा , कार्यकारिणी सदस्य -दिव्या रंजन और राज्य प्रतिनिधि के रूप में दुर्याेधन पान शामिल हुए. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp