Search

पहला टेस्‍ट गुरुवार से, भारत को नंबर-1 बनने की बेताबी, ऑस्‍ट्रेल‍िया की नजर 19 साल बाद भारत में सीरीज जीतने पर

Sports Desk : गुरुवार से नागपुर में भारत और ऑस्‍ट्रे‍ल‍िया के बीच टेस्‍ट सीरीज की शुरुआत होगी. ऑस्‍ट्रेल‍िया 6 साल बाद भारत में टेस्ट सीरीज खेलेगा. यह टेस्‍ट सीरीज दोनों टीमों के ल‍िए कई मायने में महत्‍वपूर्ण होने वाला है. एक तरफ भारत टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर आने को बेताब है. वहीं दूसरी तरफ ऑस्‍ट्रेल‍िया 19 साल बाद भारत में सीरीज जीतेने को बेकरार है. दोनों टीमों ने इस सीरीज के ल‍िए खास तैयारी की है. भारत स्‍पि‍न और पेसर के कॉबि‍नेशन के साथ उतरेगा. वहीं ऑस्‍ट्रेल‍िया भी भारतीय बल्‍लेबाजों और गेंदबाजों के ल‍िए खास रणनीत‍ि तैयार की है. ऑस्‍ट्रेल‍िया ने तो माइंड गेम भी शुरू कर द‍िया है. कुछ द‍िन पहले ही ग्रेग चैपल ने कहा था क‍ि भारत इस बार कमजोर नजर आ रहा है और ऑस्‍ट्रेल‍िया से हार सकता है. हालांक‍ि रवींद्र जडेजा के आने से जहां स्‍प‍िन ड‍िपार्टमेंट मजबूत होगा, वहीं न‍िचले क्रम में बल्‍लेबाजी भी मजबूत होगी. जडेजा गेंद और बल्‍ले दोनों से टीम के ल‍िए उपयोगी साब‍ित होते हैं. अनुमान लगाया जा रहा है क‍ि टीम का स्पिन अटैक रविचंद्रन अश्विन संभालेंगे. और उनका साथ देंगें रवींद्र जडेजा और कुलदीप-अक्षर में से कोई एक. इसे भी पढ़ें : एक">https://lagatar.in/a-big-leader-insulted-the-president-modi/">एक

बड़े नेता ने राष्ट्रपति का अपमान किया : मोदी

तेज गेंदबाजी में इनकी दावेदारी मजबूत

तेज गेंदबाजी की बात करें तो टीम इंड‍िया के पास 4 पेसर्स है. मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट. पिछले प्रदर्शन पर नजर डालें तो शमी और सिराज ही पहले टेस्ट के ल‍िए अपनी मजबूत दावेदारी पेश करते नजर आ रहे हैं. हालांक‍ि पिच के म‍िजाज पर सबकुछ न‍िर्भर करेगा. अगर पेसर्स के ल‍िए मददगार प‍िच हुई तो भारत एक स्‍प‍िन के साथ ही मैदान पर उतर सकती है. हालांक‍ि जडेजा को टीम इंड‍िया ऑलराउंडर मानती है, इसल‍िए टीम में उनकी जगह तो पक्‍की द‍िख रही है.

इनपर होगा बल्‍लेबाजी का दारोमदार

अगर बल्‍लेबाजी की बात करें तो चेतेश्‍वर पुजारा और व‍िराट कोहली पर पूरा दारोमदार होगा. कप्‍तान रोह‍ित शर्मा प‍िछले 2 साल से फॉर्म और इंजरी से जूझ रहे हैं. हालांक‍ि ऑस्‍ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ उनसे काफी उम्‍मीदें की जा रही है. वहीं व‍िकेट कीप‍िंग और बल्‍लेबाजी ड‍िपार्ट की बात करें तो ईशान किशन या केएस भरत को मौका मिल सकता है. वहीं सूर्य कुमार यादव इसमें डेब्‍यू कर सकते हैं. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp