Search

पहली रुझानः 81 सीटों में 78 में एनडीए 39, इंडिया 38 पर आगे

Ranchi: झारखंड विधानसभा चुनाव मतगणना का पहला रुझान सामने आ गया है. 81 सीटों में से 78 सीटों का पहला रुझान आया है. जिसें 39 सीटों पर एनडीए और 38 सीटों पर इंडिया गठबंधन आगे है. जबकि एक निर्दलीय प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. जानकारी के मुताबिक रुझानों में भाजपा 2019 के मुकाबले ज्यादा सीटों पर आगे है, जबकि इंडिया गठबंधन कुछ सीटों पर पीछे चल रही है. गांडेय से कल्पणा सोरेन आगे चल रही है. जमशेदपुर पश्चिमी से सरयू राय आगे चल रहे हैं.  पलामू प्रमंडल के पांच विधानसभा में से डाल्टनगंज और पांकी से भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. बेरमो से कांग्रेस प्रत्याशी जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह आगे चल रहे हैं, जबकि निरसा से माले प्रत्याशी अरूप चटर्जी आगे चल रहे हैं. झरिया से भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह आगे चल रही है. जबकि लातेहार से भी प्रकाश राम आगे चल रहे हैं. बिश्रामपुर से बीजेपी के राम चंद्रवंशी आगे चल रहे हैं. गोड्डा विधानसभा से संजय प्रसाद यादव 4913 वोटो से आगे चल रहे हैं. गोड्डा विधानसभा से संजय प्रसाद यादव 4913 वोटो से आगे. सिमरिया से मनोज कुमार झारखंड मुक्ति मोर्चा के 3985 वोटो से आगे. गोमिया से खटियाणी मोर्चा के पूजा कुमारी 2575 वोटो से आगे. रामगढ़ से सुनीता चौधरी 3043 वोटो से आगे. निरसा से अरूप चटर्जी 4843 वोटो से आगे. छतरपुर से बीजेपी के पुष्पा देवी आगे. धनबाद से राज सिन्हा 2824 वोटो से आगे. पांकी की से देवेंद्र कुमार सिंह निर्दलीय 2915 वोटो से आगे.
Follow us on WhatsApp