Search

झाबाआवि, हेरहंज की पांच छात्राओं ने लातेहार के टॉप 10 में बनायी जगह

Latehar :  झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा 30 मई को 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट जारी किया गया.  आर्ट्स स्ट्रीम में  लातेहार के टॉप 10 में झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय झाबाआवि, हेरहंज की पांच छात्राओं ने जगह बनायी है. स्कूल की रानी कुमारी ने 431 अंक लाकर जिले में पांचवा स्थान प्राप्त किया है. जबकि रूबी कुमारी 428 अंक लाकर जिले में आठवां. कविता कुमारी, कविता कुमारी (2) और आरती कुमारी ने 424 अंक लाकर नौंंवा स्थान प्राप्त किया है. टॉप टेन में विद्यालय की पांच लड़कियों के शामिल होने पर विद्यालय में हर्ष का माहौल है. विद्यालय प्रबंधन में सफल छात्रों को शुभकामनाएं दी है. इस वर्ष विद्यालय से कुल 45 छात्राएं इंटर कला की परीक्षा में सम्मिलित हुई थी. इनमें से 42 छात्राओं ने फर्स्ट डिवीजन और 3 छात्राएं सेकेंड डिवीजन से पास की है. इसे भी पढ़ें : J&K">https://lagatar.in/jk-major-conspiracy-of-terrorists-foiled-in-poonch-three-arrested-with-10-kg-ied-one-ak-56/">J&K

: पुंछ में आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम, 10 किलो IED, एक AK-56 के साथ तीन गिरफ्तार
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp