Jamshedpur : सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के 2021-2023 सत्र का चुनाव पांच सदस्यीय टीम कराएगी. इसकी जानकारी शनिवार को चैम्बर की ओर से दी गई. चुनाव समिति में आरके झुनझुनवाला (सीए), पीएस सेन (अधिवक्ता), सत्यनारायण खंडेलवाल (अधिवक्ता), दीपक डोकानिया (उद्यमी) एवं जगदीश खंडेलवाल (सीए) शामिल हैं. आज से उक्त सभी पांचों चैम्बर चुनाव की प्रक्रिया का संचालन करेंगे. चैम्बर के अध्यक्ष अशोक भालोटिया ने बताया कि चैम्बर की कार्यकारिणी ने उक्त सभी पांचों के नाम पर सहमति व्यक्त की थी. जिसके बाद उक्त सभी की मंजूरी के लिए प्रस्ताव उनके पास भेजा गया था. जिसपर सभी ने अपनी मंजूरी प्रदान की.
27 सितंबर को एजीएम और 28 को होगा चुनाव
सिंहभूम चैम्बर ऑफ कामर्स के चुनाव की शुरुआत 13 सितंबर से हो जाएगी. 13 से 17 सितंबर तक नामांकन पत्रों का वितरण किया जाएगा. अगले दिन 18 सितंबर से नामांकन दाखिल हो सकेगा. 22 सितंबर को पांचो निर्वाची पदाधिकारी नामांकन पत्रों की जांच करेंगे. 23 सितंबर की शाम 7 बजे तक नामांकन वापस लेने की समय सीमा तय की गई है. उसी दिन रात 9 बजे के बाद उम्मीदवारों की फाइनल सूची जारी कर दी जाएगी. अशोक भालोटिया ने बताया कि पिछले वर्ष की तरह इस बार भी 25 और 26 सितंबर को रिमोट वोटिंग एवं ई-वोटिंग की सुविधा रहेगी. हालांकि एजीएम में फिजिकल मौजूदगी की जगह ऑनलाइन तरीके से सदस्य शामिल हो सकेंगे. चुनाव से पहले एजीएम होता है. इसलिए इस बार 27 सितंबर को वर्चुअल तरीके से एजीएम होगी, जिसमें सदस्य अपने विचार, सुझाव एवं संशोधन प्रस्ताव दे सकेंगे. अगले दिन 28 सितंबर चैम्बर भवन में ई-वोटिंग करायी जाएगी.
इन्हें बनाया गया निर्वाची पदाधिकारी
- आरके झुनझुनवाला (सीए)
- पीएस सेन (अधिवक्ता)
- सत्यनारायण खंडेलवाल (अधिवक्ता)
- दीपक डोकानिया (उद्यमी)
- जगदीश खंडेलवाल (सीए)
[wpse_comments_template]