शौचालय निर्माण घोटाले में पोटका के पांच जल सहिया के घर पर इश्तेहार चश्पा

Potka / Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम के पोटका प्रखंड में 2018 में उजागर हुए शौचालय निर्माण घोटाले में शनिवार को पांच आरोपियों के घरों पर न्यायालय से जारी इश्तेहार को पुलिस ने चस्पा किया. पोटका प्रखंड के शंकरदा पंचायत अंतर्गत पांच गांवों के ग्राम जल स्वच्छता समिति के कोषाध्यक्ष सह जल सहिया के विरुद्ध यह कार्रवाई की गई. इनमें उपल हांसदा (लोआडीह), केहुली टुडू (रानीकुदर), सरस्वती मार्डी (भूटका), गंगारानी महतो (दामुडीह) तथा अंजल सोरेन (स्वर्गछीड़ा) शामिल है. थाना के जेएसआई ने सभी पांच कोषाध्यक्षों के घरों में इश्तेहार चस्पा कर ग्रामीणों को सूचित किया. इनके विरुद्ध थाना कांड संख्या 58/2018 में धारा 406/409/420/120बी भादवि के तहत स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण पूर्ण किए बिना सरकारी राशि की निकासी कर लेने का आरोप है. गौरतलब है कि इस मामले में शंकरदा पंचायत के मुखिया अब तक फरार चल रहे हैं और उनके घर की कुुर्की भी हो चुकी है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment