Search

बिहार पर मंडराया बाढ़ का खतरा, भागलपुर में ऊफनाई गंगा, तो कोसी व गंडक का बढ़ा जलस्‍तर

Patna: प्रदेश में जारी बारिश के बीच पटना में गंगा का जलस्तर जिस रफ्तार से बढ़ा, उसी रफ्तार से उतरने भी लगा है. हालांकि हाथीदह से भागलपुर तक गंगा के जलस्तर में वृद्धि जारी है. सूबे की सभी नदियों के जलस्तर में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है. पटना के बगल में श्रीपालपुर स्थित पुनपुन के जलस्तर में मामूली वृद्धि हुई है. वहीं दूसरी ओर डिस्चार्ज घटने का असर गंडक और कोसी नदी पर दिखना शुरू हो गया है. कोसी लाल निशान से नीचे आ गई, तो गंडक लाल निशान से ऊपर होते हुए भी खतरे से नीचे है. इसे भी पढ़ें-बिहारः">https://lagatar.in/bihar-sheohar-dm-accused-of-harassment-mother-in-law-and-wife-showed-wounds-to-police/93622/">बिहारः

शिवहर डीएम पर प्रताड़ना का आरोप, सास और पत्नी ने पुलिस को दिखाये जख्म

कई जिलों में मूसलाधार बारिश

जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान सीतामढ़ी, समस्तीपुर, मनेर और हाजीपुर में भारी वर्षा हुई है. सीतामढ़ी के ढेंग में 120 मिमी से अधिक बारिश रिकार्ड की गई, जबकि रोसड़ा में 107 मिमी और समस्तीपुर में 88 मिमी. पटना से सटे मनेर में 52 मिमी और हाजीपुर में 73 मिमी बारिश हुई है. इसे भी पढ़ें-मोतिहारी">https://lagatar.in/motihari-police-arrested-seven-criminals-involved-in-robbery/93610/">मोतिहारी

पुलिस ने डकैती में शामिल रहे सात अपराधियों को किया गिरफ्तार

लाल निशान से नीचे है गंगा

सोमवार को पुनपुन का जलस्तर 32 सेंटीमीटर ऊपर चढ़ा है. श्रीपालपुर में यह नदी लाल निशान से करीब एक मीटर नीचे रह गई है. विभाग ने जानकारी दी कि पटना में दीघा घाट पर रविवार को गंगा का जलस्तर करीब 67 सेंटीमीटर ऊपर चढ़ा था, जो सोमवार को 1.80 मीटर से नीचे चला गया है. यहां अब यह नदी लाल निशान से 2.71 मीटर नीचे है. हालांकि, विभाग ने गांधी घाट में जलस्तर में मामूली बढ़ोत्तरी की जानकारी दी है. वहीं हाथीदह में गंगा 51 सेमी बढ़कर लाल निशान से 1.66 मीटर नीचे है. मुंगेर में 1.5 मीटर चढ़कर लाल निशान से 2.75 मीटर नीचे है. भागलपुर में गंगा के जलस्तर में एक मीटर की वृद्धि दर्ज की गई है, बावजूद खतरे के निशान से अब भी 2.75 मीटर नीचे है. बूढ़ी गंडकर नदी मुजफ्फरपुर से खगडिया तक लाल निशान से काफी नीचे है. यही हाल अधवारा, खिराई और घाघरा नदियों का है. इसे भी पढ़ें-शिक्षकों">https://lagatar.in/details-of-teachers-started-being-uploaded-on-the-portal-last-chance-to-save-job/93619/">शिक्षकों

का ब्‍योरा पोर्टल पर होने लगा अपलोड, नौकरी बचाने का है आखिरी मौका
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp