Search

फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह का निधन, कोरोना से हार गये जिंदगी की रेस

Lagatar Desk : फ्लाइंग सिख और देश के महान एथलीट मिल्खा सिंह नहीं रहे. वे कोरोना से जिंदगी की रेस हार गये . कोरोना वायरस से संक्रमित होने के करीब एक महीने बाद 91 वर्षीय इस महान धावक का निधन हो गया. 18 जून की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे उन्होंने अंतिम सांसें ली. पीएम मोदी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.

पीएम ने कहा- हमने महान खिलाड़ी खो दिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर मिल्खा सिंह के निधन पर शोक जताया. अपने संदेश में उन्होंने कहा कि हमने महान खिलाड़ी खो दिया.  

पत्नी का निधन भी इसी हफ्ते कोरोना के कारण हुआ था

http://lagatar.xprthost.in/wp-content/uploads/2021/06/milkha-singh1-300x246.jpg"

alt="" width="485" height="397" /> 1958 के कॉमनवेल्थ गेम्स के चैंपियन और 1960 के ओलिंपियन ने चंडीगढ़ के पीजीआई अस्पताल में अंतिम सांस ली. मिल्खा 20 मई को कोरोना वायरस की चपेट में आए थे. उनके पारिवारिक कुक को कोरोना हो गया था ,जिसके बाद मिल्खा और उनकी पत्नी निर्मल मिल्खा सिंह कोरोना पॉजीटिव हो गए थे. उनकी पत्नी निर्मल मिल्खा सिंह का देहांत भी इसी हफ्ते कोरोना की वजह से हो गया था. मिल्खा सिंह ने 91वीं साल में अपनी अंतिम सांस ली. वहीं निर्मल मिल्खा सिंह 85 वर्ष की थीं. वे अपनी पत्नी के आखिरी संस्कार में भी शामिल नहीं हो सके थे, क्योंकि वे खुद आईसीयू में भर्ती थे. 24 मई को उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उन्हें 30 मई को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी.  इसके बाद 3 जून को ऑक्सीजन लेवल में गिरावट के बाद उन्हें पीजीआई के नेहरू हॉस्पिटल एक्सटेंशन में भर्ती करवाया गया . गुरुवार को उनकी कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव आ गई थी. लेकिन कोविड के कारण ही उनका शरीर कमजोर हो गया और वे इससे उबर नहीं पाए. फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह साल 1960 में हुए रोम ओलंपिक की 400 मीटर दौड़ के फाइनल मैच में चौथे स्थान पर रहे थे. उनके जीवन पर भाग मिल्खा भाग नामक बॉलीवुड फिल्म भी बनी थी, जो बेहद कामयाब रही थी. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp