Ramgarh: लोकसभा के बजट सत्र में हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र की जनता की आवाज को मुखरता से बुलंद करने के साथ रविवार को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल रामगढ़ पहुंचे. सांसद ने रामगढ़ चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्रीज सभागार में भाजपा द्वारा आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित किया. कहा कि लोकसभा के बजट सत्र के दौरान रामगढ़ में आईएसएम की स्थापना की मांग, रामगढ़ के रेलवे स्टेशन से महानगरों के लिए लंबी दूरी की रेल की मांग, रामगढ़ कैंट की जमीन को कैंट बोर्ड से अविलंब मुक्त करने सहित क्षेत्र के किसानों के लिए उठाए गए मांगों पर विस्तार पूर्वक अपनी बात रखी.
साथ ही केंद्रीय बजट की सराहना करते हुए कहा कि यह बजट अमृत कल का बजट है. इसमें सभी वर्ग, समुदाय के साथ देश एवं झारखंड के विकास को गति प्रदान करने पर बल प्रदान किया गया है. इसके बाद रामगढ़ चैंबर से जुड़े प्रबुद्धजनों संग केंद्रीय बजट पर विशेष चर्चा पर चर्चा की. इससे पहले रामगढ़ पहुंचने पर सांसद मनीष जायसवाल ने ऐतिहासिक सुभाष चौक पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. यहां सैकड़ों की संख्या में मौजूद किसानों ने रामगढ़ किसान मजदूर फाउंडेशन के बैनर तले किसने की आवाज को लोकसभा में पुरजोर तरीके से उठने के लिए सांसद मनीष का पुरजोर स्वागत और सम्मान किया. मौके पर रामगढ़ क्षेत्र के भाजपा नेता और कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए और सांसद का फूल माला पहनकर रामगढ़ की धरती पर स्वागत किया.
रामगढ़ मेन रोड के झंडा चौक पर एनडीए गठबंधन में शामिल दल आजसू के रामगढ़ जिला कार्यालय में आजसू के प्रदेश महासचिव सह बड़कागांव विधानसभा के प्रभारी रोशन लाल चौधरी और रामगढ़ जिले के आजसू जिला अध्यक्ष दिलीप दांगी के नेतृत्व स्थानीय आजसू नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सांसद मनीष जायसवाल को पुष्पगुच्छ भेंटकर अभिनंदन किया. यहां उन्होंने आजसू के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मौजूदा राजनीतिक हालात पर विशेष चर्चा की. तत्पश्चात सांसद मनीष जायसवाल रामगढ़ शहर के पतरातु बस्ती निवासी सामाजिक कार्यकर्ता आज़ाद सिंह के एकलौते सुपुत्र के आकस्मिक निधन की सूचना पर उनके शोकाकुल परिवार से इस दुःख की घड़ी में मिलने उनके घर पहुंचे और उनके परिवार के इस बेहद विकट समय में उनसे मिलकर ढांढस बंधाया.
इसे भी पढ़ें –हमास नेता इस्माइल हनिया को सात किलो के रॉकेट से निशाना बनाया गया, अमेरिका ने साथ दिया : ईरान
Leave a Reply