Search

झारखंड में पहली बार अन्नदाताओं के लिए 'किसान समृद्धि योजना' की शुरुआत

Ranchi :  किसानों की समृद्धि की दिशा में झारखंड सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है. कृषि, पशुपालन और सहकारिता विभाग ने पहली बार अन्नदाताओं के लिए `किसान समृद्धि योजना` की शुरुआत की है. इस योजना के तहत राज्य के किसानों को सौर सिंचाई इकाइयों पर 90% तक सब्सिडी मिलती है. योजना का उद्देश्य सौर ऊर्जा से चलने वाली सिंचाई प्रणालियों को बढ़ावा देना है. साथ ही पारंपरिक जीवाश्म ईंधनों पर निर्भरता कम करके कृषि लागत को कम करना है. https://twitter.com/kccjharkhand/status/1910961272796967131

  कृषि विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इस योजना में किसानों को 5 एचपी क्षमता के सोलर पंप सेट उपलब्ध कराये जा रहे हैं, जो औसतन 5 एकड़ तक की भूमि की सिंचाई करने में सक्षम हैं. बिजली की अनियमितता और डीजल के बढ़ते दामों से परेशान किसानों को इससे बड़ी राहत मिलेगी. सौर ऊर्जा से चलने वाले ये पंप खेतों में दिन के समय बिना किसी रुकावट के सिंचाई की सुविधा देंगे. इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसान को झारखंड का निवासी होना आवश्यक है. साथ ही उसके पास खेती योग्य भूमि होनी चाहिए. एक परिवार से केवल एक व्यक्ति को योजना का लाभ मिलेगा. आवेदन के लिए भूमि रसीद, वंशावली शपथ पत्र, आधार कार्ड, बैंक खाता विवरण और आधार से लिंक मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी. किसानों को पहले ग्राम सभा से अनुमोदन प्राप्त करना होगा. इसके बाद उन्हें नजदीकी प्रज्ञा केंद्र जाकर आवेदन जमा करना होगा. वहीं से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. योजना की निगरानी और स्वीकृति कृषि विभाग द्वारा की जायेगी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp