LagatarDesk : भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार दूसरे सप्ताह इजाफा हुआ है. 24 मार्च को खत्म हुए सप्ताह में 5.98 अरब डॉलर बढ़कर 578.78 अरब डॉलर पहुंच गया. इससे पहले 17 मार्च को समाप्त हुए सप्ताह में भारत का कोष 12.8 अरब डॉलर बढ़कर 572.8 अरब डॉलर पहुंच गया. यह बीते जुलाई के बाद का शीर्ष स्तर है यानी भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 8 माह के शीर्ष स्तर पर पहुंच गया है. वहीं अक्टूबर 2021 में देश का भंडार 645 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था. आरबीआई ने साप्ताहिक आंकड़ा जारी कर इसकी जानकारी दी. (पढ़ें, अमेरिका की Georgia Assembly में हिंदूफोबिया के खिलाफ प्रस्ताव पारित)
फॉरेन करेंसी एसेट्स में भी हुई बढ़ोतरी
आंकड़ों के अनुसार, 24 मार्च को समाप्त हुए सप्ताह में फॉरेन करेंसी असेट्स भी बढ़ा है. आलोच्य सप्ताह के दौरान यह 4.38 अरब डॉलर बढ़कर 509.728 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. एक सप्ताह पहले एफसीए 10.49 अरब डॉलर उछलकर 505.35 अरब डॉलर पर जा पहुंचा था. उल्लेखनीय है कि विदेशी मुद्रा भंडार में फॉरेन करेंसी एसेट्स का अहम हिस्सा होता है. इसके बढ़ने और घटने से देश के भंडार पर सीधा असर पड़ता है. एफसीए बढ़ने के कारण विदेशी मुद्रा भंडार में इजाफा हुआ है. फॉरेन करेंसी एसेट्स में डॉलर के अलावा यूरो, पाउंड और येन जैसी मुद्राओं को भी शामिल किया जाता है.
इसे भी पढ़ें : अमेरिका में घुसने के प्रयास में सेंट लॉरेंस नदी में डूबने से छह लोगों की मौत, भारतीय भी शामिल
1.37 अरब डॉलर बढ़कर 45.48 अरब डॉलर तक पहुंचा स्वर्ण भंडार
रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, बीते सप्ताह आईएमएफ में मिला देश का स्पेशल ड्रॉइंग राइट (एसडीआक) में भी बढ़ोतरी हुई है. समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान यह 20.10 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.419 अरब डॉलर तक पहुंच गया. एक सप्ताह पहले आईएमएफ में मिला देश का एसडीआ 9.8 करोड़ डॉलर के इजाफे के साथ 18.219 अरब डॉलर हो गया. समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष में रखा देश का आरक्षित मुद्रा भंडार भी 2.7 करोड़ डॉलर बढ़कर 5.151 अरब डॉलर हो गया है. आलोच्य सप्ताह में स्वर्ण भंडार 1.37 अरब डॉलर बढ़कर 45.48 अरब डॉलर तक पहुंच गया. 17 मार्च को समाप्त हुए सप्ताह में यह 2.187 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई थी. यह 44.109 अरब डॉलर पर पहुंच गया था.
Leave a Reply