Search

विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉंफ्रेंस, सेना ने लाहौर में Air Defence System उड़ाया

 NewDelhi :  ऑपरेशन सिंदूर को लेकर आज गुरुवार को विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉंफ्रेंस की.  कर्नल सोफिया और विंग कमांडर  व्योमिका सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर से संबंधित नयी जानकारी दी. कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा, आज सुबह, भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में कई स्थानों पर वायु रक्षा रडार और प्रणालियों को निशाना बनाया. कहा कि भारत की प्रतिक्रिया पाकिस्तान की तरह ही समान क्षेत्र में और समान तीव्रता के साथ रही है.  हमने लाहौर में एक वायु रक्षा प्रणाली को निष्प्रभावी कर दिया है. कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर के बाद  हुई प्रेस वार्ता में भारत ने अपनी प्रतिक्रिया को संतुलित बताया था. भारत ने बताया था कि पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गया है. लेकिन 7-8 मई की रात पाकिस्तान ने उत्तरी और पश्चिमी भारत में स्थित कई सैन्य ठिकानों जैसे अवंतीपोरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, नाल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने का प्रयास किया. इन हमलों को वायु रक्षा प्रणालियों द्वारा निष्क्रिय कर दिया गया. इन हमलों का मलबा कई स्थानों से बरामद हुआ, जो पाकिस्तानी हमलों का प्रमाण है. विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा, पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टरों में मोर्टार और भारी कैलिबर आर्टिलरी का उपयोग करते हुए नियंत्रण रेखा पर अपनी अकारण गोलीबारी बढ़ा दी है. पाकिस्तानी गोलीबारी के कारण 16 निर्दोष लोगों की जान चली गई है, जिनमें तीन महिलाएं और पांच बच्चे शामिल हैं. भारत को पाकिस्तान की ओर से मोर्टार और आर्टिलरी की गोलीबारी को रोकने के लिए जवाबी कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ा. इसे भी पढ़ें : अर्द्धसैनिक">https://lagatar.in/137-companies-of-paramilitary-forces-left-for-deployment-on-pak-border/">अर्द्धसैनिक

बलों की 137 कंपनियां पाक सीमा पर तैनाती के लिए रवाना
 
Follow us on WhatsApp