NewDelhi : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा का 93 साल की उम्र में सोमवार को निधन हो गया. खबरों के अनुसार श्री वोरा को रविवार रात को दिल्ली के फोर्टिस एस्कॉर्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जान लें कि वोरा ने रविवार. 20 दिसंबर को ही अपना 93वां जन्मदिन मनाया था.
इसे भी पढ़ें : Kolkata : भाजपा सांसद सौमित्र खान की पत्नी सुजाता मंडल टीएमसी में शामिल हुईं, तो नाराज पति ने मांग लिया तलाक
मोतीलाल वोरा ने कई वर्षों तक पत्रकारिता की थी
मोतीलाल वोरा ने कई वर्षों तक पत्रकारिता की थी. 1968 में राजनीति में प्रवेश करने वाले वोरा 1970 में चुनाव जीत कर मध्यप्रदेश विधानसभा में पहुंचे. वे 1977 और 1980 में मध्यप्रदेश विधानसभा के लिए फिर से चुने गये1980 में अर्जुन सिंह कैबिनेट में उच्च शिक्षा 1983 में कैबिनेट मंत्री बने. मध्यप्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष के रूप में भी नियुक्त हुए.
श्री वोरा 13 मार्च 1985 से 13 फरवरी 1988 तक और 25 जनवरी 1989 से 9 दिसंबर 1989 तक दो बार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रह. 2000 से 2018 तक कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रहे थे.