के गादीखुर्द गांव में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
पत्थर बांध कर दोनों ने मांगी मन्नत
जहीर ने पूजा करने के बाद कहा कि मां के चरणों में बहुत सुकून है. पूजा करने के बाद मन्नत स्थल पर पत्थर बांध कर दोनों ने मन्नत भी मांगी. इस दौरान मंदिर परिसर की सुरक्षा चाक-चौबंद थी. जहीर की एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गयी थी. मंदिर परिसर में मौजूद कुछ श्रद्धालुओं ने जहीर खान के साथ सेल्फी भी खिंचवाई.कॉमन फ्रेंड के जरिये हुई थी दोनों की मुलाकात
जहीर और सागरिका की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिये हुई थी. एक इंटरव्यू में सागरिका ने जहीर और अपनी मुलाकात के बारे में बताया था. जहीर और सागरिका उनके एक कॉमन फ्रेंड के जरिये मिले थे. पहली मुलाकात के बाद जहीर और सागरिका की मुलाकातों का सिलसिला चलता रहा. धीरे-धीरे दोनों के बीच प्यार हुआ और इसके बाद दोनों ने साल 2017 में कोर्ट मैरिज कर ली. इसे भी पढ़ें: मुश्किलों">https://lagatar.in/khattar-government-in-trouble-congress-will-bring-no-confidence-motion-on-march-10-bjp-issued-a-whip/35374/">मुश्किलोंमें खट्टर सरकार! 10 मार्च को कांग्रेस लायेगी अविश्वास प्रस्ताव, BJP ने जारी किया व्हिप