Ramgarh: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान और उनकी पत्नी सागरिका घाटगे आज रजरप्पा स्थित मां छिन्मस्तिका मंदिर पहुंचे. दोनों ने रजरप्पा में पूजा-अर्चना की और मां छिन्नमस्तिका का आशीर्वाद लिया. पूजा में असीम पंडा, शुभाशीष पंडा, छोटू पंडा, लोकेश पंडा आदि ने सहयोग किया.
इसे भी पढ़ें: गिरिडीह के गादीखुर्द गांव में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
पत्थर बांध कर दोनों ने मांगी मन्नत
जहीर ने पूजा करने के बाद कहा कि मां के चरणों में बहुत सुकून है. पूजा करने के बाद मन्नत स्थल पर पत्थर बांध कर दोनों ने मन्नत भी मांगी. इस दौरान मंदिर परिसर की सुरक्षा चाक-चौबंद थी. जहीर की एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गयी थी. मंदिर परिसर में मौजूद कुछ श्रद्धालुओं ने जहीर खान के साथ सेल्फी भी खिंचवाई.
कॉमन फ्रेंड के जरिये हुई थी दोनों की मुलाकात
जहीर और सागरिका की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिये हुई थी. एक इंटरव्यू में सागरिका ने जहीर और अपनी मुलाकात के बारे में बताया था. जहीर और सागरिका उनके एक कॉमन फ्रेंड के जरिये मिले थे. पहली मुलाकात के बाद जहीर और सागरिका की मुलाकातों का सिलसिला चलता रहा. धीरे-धीरे दोनों के बीच प्यार हुआ और इसके बाद दोनों ने साल 2017 में कोर्ट मैरिज कर ली.
इसे भी पढ़ें: मुश्किलों में खट्टर सरकार! 10 मार्च को कांग्रेस लायेगी अविश्वास प्रस्ताव, BJP ने जारी किया व्हिप
फिल्म ‘चक दे इंडिया’ में नजर आईं थी एक्ट्रेस
सागरिका पेशे से एक्ट्रेस हैं. उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है. सागरिका साल 2007 में आई फिल्म ‘चक दे इंडिया’ में नजर आयी थीं. एक्ट्रेस सागरिका घाटगे और क्रिकेटर जहीर खान इसके पहले भी मंदिर जाते रहे हैं. वे अपनी शादी के कुछ दिनों बाद ही महाराष्ट्र के कोल्हापुर मंदिर पहुंचे थे.
वर्क फ्रंट की बात करें तो जहीर खान ने साल 2015 में अपने 14 साल के अंतरराष्ट्रीय कैरियर को अलविदा कह दिया था. इसके बाद से वह कोच और कमेंटेटर के रोल में नजर आते हैं. वहीं सागरिका की आखिरी फिल्म ‘इरादा’ थी. इस फिल्म में वह अरशद वारसी, दिव्या दत्ता और शरद केलकर के साथ नजर आयी थीं.