Patna : बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का सोमवार की देर शाम निधन हो गया. सुशील मोदी बिहार के वरिष्ठ बीजेपी नेताओं में शामिल थे. 72 साल के मोदी कैंसर से पीड़ित थे. बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने X पर पोस्ट करके उनके निधन की जानकारी दी है. उन्होंने सुशील मोदी के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने लिखा कि `बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी जी के निधन पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि. यह बिहार भाजपा के लिए अपूरणीय क्षति है.` बता दें कि कैंसर से पीड़ित सुशील मोदी ने इस बार चुनाव में कैंपेन करने से मना कर दिया था. उन्होंने लिखा था कि इस बार लोकसभा चुनाव में कुछ नहीं कर पाउंंगा. इसे भी पढ़ें : बाहरी-भीतरी">https://lagatar.in/tripathi-is-struggling-with-the-issue-of-insider-and-outsider-kalicharan-is-in-danger-from-his-own-people/">बाहरी-भीतरी
के मुद्दे से जूझ रहे त्रिपाठी, कालीचरण को अपनों से है खतरा [wpse_comments_template]

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन, कैंसर से थे पीड़ित
