Search

जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, हमें परिवार सहित नजरबंद कर दिया, यही है नया कश्मीर

NewDelhi :  हमें बिना कोई कारण बताये, हमारे घरों में बंद कर दिया गया है. इससे बुरा और क्या हो सकता है कि उन्होंने मुझे और मेरे सांसद पिता को हमारे घर में बंद कर दिया है, उन्होंने मेरी बहन और उनके बच्चों को भी उनके घर में बंद कर दिया है. इसे भी पढ़ें : जम्मू">https://lagatar.in/ghulam-nabi-azad-termed-the-incident-of-removal-of-article-370-from-jammu-kashmir-as-a-surprise/27098/">जम्मू

कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाये जाने को अचंभित करने वाली घटना करार दिया  गुलाम नबी आजाद ने

 यह अगस्त 2019 के बाद नया जम्मू कश्मीर है.

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. लिखा कि  यह अगस्त 2019 के बाद नया जम्मू कश्मीर है. नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने रविवार को दावा किया कि उन्हें और उनके पिता एवं सांसद फारूक अब्दुल्ला समेत उनके परिवार को प्राधिकारियों ने नजरबंद कर दिया है. उमर अब्दुल्ला ने तस्वीरें भी साझा की हैं, जिनमें यहां शहर के गुपकर इलाके में उनके आवास के मुख्य द्वार के बाहर पुलिस की गाड़ियां खड़ी दिख रही हैं. उमर ने आरोप लगाया कि उनके घर में काम करने वाले लोगों को भी अंदर नहीं आने दिया जा रहा. इसे भी पढ़ें : पूर्व">https://lagatar.in/former-cji-said-courts-are-out-of-the-reach-of-common-man-powerful-people-are-trying-to-tarnish-the-image-of-judges/27131/">पूर्व

सीजेआई ने कहा, अदालतें आम आदमी की पहुंच से बाहर, ताकतवर लोग जजों की छवि खराब करने में जुटे

आपको हैरानी होती है कि मुझमें अब भी गुस्सा और कड़वाहट है

उन्होंने एक अन्य ट्वीट किया, ‘चलो, लोकतंत्र के आपके नये मॉडल का मतलब है कि हमें कोई कारण बताये बिना हमारे घरों में बंद रखा जाये और हमारे घर में काम करने वाले कर्मियों को भी अंदर आने की अनुमति नहीं दी जाये. इसके बाद भी, आपको इस बात पर हैरानी होती है कि मुझमें अब भी गुस्सा और कड़वाहट है, इससे पहले, पीडीपी अध्यक्ष एवं जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी शनिवार को दावा किया था कि पिछले वर्ष दिसंबर में यहां के पारिमपोरा इलाके में कथित मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकवादियों में से एक अतहर मुश्ताक के परिजन से मिलने जाने से पहले उन्हें नजरबंद कर दिया गया है. महबूबा ने ट्वीट किया था, कथित मुठभेड़ में मारे गये अतहर मुश्ताक के परिवार से मिलने जाने से पहले हमेशा की तरह नजरबंद कर दिया गया. बेटे का शव मांगने पर उसके पिता के खिलाफ यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया गया. क्या भारत सरकार कश्मीर आने वाले यूरोपीय संघ के प्रतिनिधिमंडल को ये सामान्य हालात दिखाना चाहती है.  
Follow us on WhatsApp