Dumka: जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, उससे सभी परेशान हैं. सबसे अधिक परेशानी आम जनता को हो रही है. ऐसे समय में प्रशासन द्वारा एहतियात बरतने की अपील की जा रही है. इसके साथ ही जनप्रतिनिधि भी अपने स्तर से सरकार से इसमें तेजी लाने की अपील कर रहे हैं.
बैंक ऑफ बड़ौदा में 500 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
कोरोना की स्थिति को देखते हुए पूर्व मंत्री लुईस मरांडी ने दुमका DC को पत्र लिख कर कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाने की अपील की है. इसके लिए उन्होंने कुछ बिंदुओं पर जोर डाला है.
– मास्क की उपयोगिता एवं सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं.
– शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विशेषकर जहां कोरोना से लोग संक्रमित हुए हैं या उनकी मौत हुई है, ऐसे क्षेत्रों को तुरंत नियमित सेनेटाइज कराने की आवश्यकता है.
– जागरूकता अभियान पर जोर दिया जाय और अफवाहों पर रोकथाम लगायी जाय.
– शहर के नजदीक के सभी शमशान घाटों पर 24 घंटे बिजली, पानी और लकड़ी की पूरी व्यवस्था की जाय.
– झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स और उपराजधानी चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों के साथ एक बैठक कर ऐसा उपाय किया जाए ताकि व्यवसायियों को भी परेशानी ना हो और संक्रमण को रोका जा सके.
– शहर के मुख्य शमशान घाट में साफ-सफाई और विधि व्यवस्था के लिए आवश्यक निर्देश जारी किये जाएं.